दुमका. भारतीय जनता पार्टी दुमका जिला की ओर से केबी वाटिका में अटल विरासत सम्मेलन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष गौरवकांत ने की, जबकि मुख्य वक्ता के रूप में पूर्व मंत्री अमर कुमार बाउरी उपस्थित रहे. इस अवसर पर भाजपा के उन वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया, जिन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में संगठन को मजबूत करने और राष्ट्र निर्माण में अतुलनीय योगदान दिया. जनसंघ काल में कार्य किए हुए लोगों के परिवारजनों को भी सम्मानित किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि अमर कुमार बाउरी ने प्रथम प्रदेश अध्यक्ष अभयकांत प्रसाद को अंगवस्त्र देकर और उनका आशीर्वाद प्राप्त कर उन्हें सम्मानित किया. साथ ही तत्कालीन भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीराम केसरी के पुत्र जिला महामंत्री पवन केसरी, जनसंघ काल के दौरान बिहार सरकार में सूचना एवं प्रसारण मंत्री रहे महादेव मरांडी के पौत्र व भाजपा के युवा नेता गुंजन मरांडी के अलावा ओम केसरी, प्रभात चंद्र लायक, जगदीश राय, रामवतार भालोटिया, पवन सिंह आदि कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया. कार्यक्रम का मंच संचालन प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह अटल जन्म शताब्दी की जिला संयोजक डॉ अंजुला मुर्मू ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन भाजपा जिला मंत्री जीतलाल राय ने किया. मुख्य वक्ता अमर कुमार बाउरी ने अपने जोशीले संबोधन में कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी केवल एक राजनेता नहीं, बल्कि विचारधारा की एक जीवंत परिभाषा थे. उन्होंने भारत को परमाणु शक्ति संपन्न बनाया. सशक्त विदेश नीति दी और अंत्योदय के संकल्प को साकार किया. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा उन्हीं मूल्यों पर चलते हुए भारत को विश्वगुरु बनाने की दिशा में आगे बढ़ रही है. झारखंड की धरती भी अटलजी की दूरदृष्टि का परिणाम है और हम सभी का कर्तव्य है कि उनकी विरासत को संजोकर उसे और मजबूत करें. पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अभयकांत प्रसाद ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी सिर्फ एक व्यक्ति नहीं, बल्कि एक युग थे. उनका समर्पण, दूरदृष्टि और नेतृत्व भारतीय राजनीति के लिए अमूल्य धरोहर हैं. उन्होंने जिन सिद्धांतों और आदर्शों पर काम किया, वही भाजपा की रीढ़ है. आज हमें संकल्प लेना होगा कि हम अटलजी के दिखाए मार्ग पर चलते हुए संगठन को और मजबूत बनाएं. जिलाध्यक्ष गौरवकांत ने कहा कि दुमका भाजपा के कार्यकर्ताओं का समर्पण संगठन की सबसे बड़ी ताकत है. आज जिन वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का सम्मान किया गया, वे हमारी प्रेरणा हैं. जिला मीडिया सह प्रभारी नवल किस्कू ने बताया कि इस सम्मेलन में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेश मुर्मू, परितोष सोरेन, निवास मंडल, अमिता रक्षित, जिला उपाध्यक्ष मार्शल ऋषिराज टुडू, धर्मेंद्र सिंह बिट्टू, पिंटू साह, बबलू मंडल, दिनेश सिंह, सहदेव मरांडी, गणपति पाल, बिनोद यादव, मणिलाल गृही, राजू दर्वे, सुरेश मंडल, नवल किशोर मांझी, दुर्योधन राय, अनूप कुमार, नरेश चंद्र मंडल, अजय सिंह, ममता साह, रूपेश मंडल, श्रीधर दास, भृगुनाथ यादव, मृणाल मिश्रा, अजय गुप्ता, पंकज वर्मा, संतोष सोरेन, वीरेंद्र मरांडी, दिनेश मरांडी, रानी सिंह, सुनील हेंब्रम एवं कई कार्यकर्ता शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है