13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिक्षा के बिना किसी भी समाज का सर्वांगीण विकास संभव नहीं : देवेंद्र कुंवर

तालझारी बाजार में पीएमश्री उच्च विद्यालय में वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया. विधायक ने तालझारी एचएस विद्यालय को अगले वर्ष एक पुस्तकालय प्रदान करने को लेकर शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को आश्वस्त किया.

बासुकिनाथ. पीएमश्री प्लस टू उच्च विद्यालय तालझारी में पीएमश्री प्लस टू उवि में वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया. अध्यक्षता एसएमसी अध्यक्ष अरुण कुमार यादव ने की. मुख्य अतिथि के रूप में जरमुंडी विधायक देवेंद्र कुंवर एवं जिला परिषद सदस्य डॉ शेखर सुमन ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम प्रारंभ कराया. विधायक ने बालिकाओं के पठन-पाठन पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि शिक्षा के बिना किसी भी समाज का सर्वांगीण विकास संभव नहीं है. उन्होंने तालझारी एचएस विद्यालय को अगले वर्ष एक पुस्तकालय प्रदान करने को लेकर शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को आश्वस्त किया. प्राचार्य डॉ जीवन ज्योति चक्रवर्ती ने कहा कि सभी शिक्षकों को सर्वप्रथम बच्चों का अभिभावक बनना चाहिए. सनोज गुप्ता ने विद्यालय की उपलब्धियों पर विस्तृत चर्चा की. छात्र कुमार अभ्युदय ने विद्यालय के विषय में जानकारी दी. पूर्व प्रमुख लखीनारायण दत्ता ने विद्यालय प्रधान की कार्य पद्धति एवं शिक्षकों के बच्चों के प्रति निष्ठा की सराहना की. जिप सदस्य डॉ शेखर सुमन ने कहा कि विद्यालय बहुत तीव्र गति से खेल के क्षेत्र में भी प्रगति कर रहा है. वहीं बीपीओ वकील चंद्र यादव ने तालझारी विद्यालय की उन्नति पर संतोष व्यक्त किया. डुमरथर विद्यालय के डॉ सपन पत्रलेख ने कहा कि विद्यालय ने पीएमश्री के अंतर्गत स्थान बनाया, जो प्रशंसनीय है. छात्राओं ने कई मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये. गणेश वंदना, संताली गीत, देशभक्ति गीत, इको ऑफ बंगाल, ट्रिब्यूट टू मदर, मेलोडी ऑफ संताल, ढोल बाजे इत्यादि की प्रस्तुति देकर अतिथियों का मन मोहा

.

विद्यार्थियों को मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया :

शैक्षणिक, खेल ,सांस्कृतिक इत्यादि विभिन्न क्षेत्रों में अव्वल रहे विद्यार्थियों को मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. सम्मान प्राप्त करने वालों में शिशिर कुमार, प्रिया कुमारी, आयुष कुमार, उत्कर्ष सिन्हा, कुमार अभ्युदय, अंकित मोदी, अदिति प्रिया, श्रेया कुमारी, राजनंदिनी, अंकिता कुमारी एवं प्रियंका दत्ता शामिल थे. कार्यक्रम में शिक्षक रामानंद तिवारी एवं नेहा कुमारी ने मंच संचालन किया. मौके पर पूनम कुमारी, अनिरुद्ध पाल, बिजय गंताई, नेहा मिश्र, सपन कुमार, नृपेश मिश्र, विनय कुमार गुप्ता, अनवारुल हक, स्नेहलता किस्कू, अन्नू टुडू, मिसिल टुडू, सुमन कुमार, आशा कुमारी, रामानंद तिवारी, संगीता कुमारी, पूजा भारती, दीपा कुमारी, कुमारी स्मिता, रामप्रवेश भारती,अजीत झा, लिपिक रौशन मिश्र, प्रतिमा देवी आदि ने योगदान दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel