16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

व्यवहार पर संयम व जागरुकता से एड्स पर नियंत्रण संभव : निदेशक

विभागाध्यक्ष सह केंद्र निदेशक डॉ. विनोद कुमार शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुआ. उन्होंने कहा कि एड्स का नियंत्रण इच्छाओं और व्यवहारों पर संयम के साथ जागरुकता से संभव है.

दुमका. संताल परगना कॉलेज के मनोविज्ञान विभाग द्वारा संचालित मानसिक स्वास्थ्य परामर्श केंद्र एवं मेंटल हेल्थ मिशन इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को विश्व एड्स दिवस मनाया गया. विभागाध्यक्ष सह केंद्र निदेशक डॉ. विनोद कुमार शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुआ. उन्होंने कहा कि एड्स का नियंत्रण इच्छाओं और व्यवहारों पर संयम के साथ जागरुकता से संभव है. उन्होंने एड्स की रोकथाम के लिए “बचाव ही समाधान” का नारा देते हुए कहा कि स्कूल स्तर से लेकर समुदाय तक लोगों को जागरूक करना जरूरी है. उन्होंने बताया कि एड्स से प्रभावित व्यक्ति मानसिक रूप से टूट जाते हैं, आत्मविश्वास कमजोर हो जाता है और कई मामलों में आत्महत्या की प्रवृत्ति तक विकसित हो जाती है. इसलिए मनोवैज्ञानिक हस्तक्षेप बेहद आवश्यक है. भारत में वर्ष 2023 तक लगभग 2.5 मिलियन लोग एड्स से प्रभावित पाये गए हैं. इसमें पुरुषों की संख्या आठ लाख से अधिक तथा महिलाओं की संख्या लगभग आठ लाख के करीब है. इस वर्ष विश्व एड्स दिवस की थीम बाधाओं को पार करना और एड्स प्रतिक्रिया को बदलना पर चर्चा करते हुए उन्होंने युवाओं से संयम, जानकारी, नैतिक आचरण और साथी के प्रति वफादारी अपनाने की अपील की. उन्होंने बताया कि राज्य स्तर पर राज्य एड्स नियंत्रण समिति द्वारा जिले में आइसीटीसी व एआरटी केंद्र संचालित हैं, जहां परामर्श, जांच और दवा के माध्यम से प्रभावित व्यक्ति सामान्य जीवन जी सकते हैं. अंत में डॉ किलिश मरांडी ने धन्यवाद ज्ञापन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel