13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जरमुंडी में पकड़ा गया आक्रामक लंगूर, दहशत से मिली मुक्ति

वन विभाग की टीम ने जाल डालकर पिंजरे में बंद किया. दर्जन भर से अधिक लोगों को घायल करने के बाद सक्रिय वन विभाग हुआ.

बासुकिनाथ. कई दिनों से आतंक मचा रहे लंगूर बंदर को आखिरकार बुधवार को पकड़ लिया गया. जरमुंडी थाना अंतर्गत बासुकिनाथ नगर क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में दहशत का पर्याय बन चुके आक्रामक लंगूर को आखिरकार वन विभाग की टीम द्वारा बुधवार को जाल डालकर पकड़ लिया गया. जरमुंडी से वन विभाग की टीम ने जैसे ही इस आक्रामक लंगूर को अपने कब्जे में लिया, वैसे ही लोगों ने राहत की सांस ली. इस लंगूर की आक्रामकता से स्थानीय नागरिकों को बाहर निकलने में डर लगा रहता था. पिछले एक सप्ताह से इस लंगूर ने हर रोज किसी न किसी को नोंचकर, काटकर और चलते दोपहिया सवार को धक्का देकर जख्मी कर दिया था. इसने दर्जन भर से अधिक व्यक्तियों को काटकर जख्मी कर दिया. जख्मी लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करना पड़ा. इस लंगूर के उत्पात से नगरवासी खासे परेशान थे. वन विभाग से निजात दिलाने की मांग कर रहे थे. बुधवार को जब वन विभाग की 15 सदस्यीय टीम जाल लेकर पूरे लाव-लश्कर के साथ इस लंगूर (बंदर) को पकड़ने पहुंची, तो इसने उछल-कूद मचा कर वन विभाग की टीम को खूब छकाया. अंततोगत्वा सात घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद टीम को लंगूर पकड़ने में सफलता मिली. लंगूर को जाल डालकर पकड़ लिया गया. कई दिनों से लंगूर का आतंक लगातार बढ़ रहा था, दिनभर गलियों, छतों पर घूमता रहता था. घर व दुकान में घुसकर खाने-पीने की चीजें उठा ले जाता था और लोगों पर हमला कर देता था. इस लंगूर को पकड़ने में स्थानीय युवाओं ने सहयोग किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel