दुमका. सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय गुरुवार को पीजी एडमिशन के लिए मेरिट लिस्ट जारी करेगा. विश्वविद्यालय की ओर से 2 से 16 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन के लिए चांसलर पोर्टल खोला गया था. इस दौरान कुल 7248 छात्र-छात्राओं ने विभिन्न पांच कॉलेजों में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है. कई विषय ऐसे हैं, जिनमें उपलब्ध सीटों से अधिक विद्यार्थियों ने एडमिशन के लिए आवेदन किया है. इनमें मुख्य रूप से भूगोल, हिंदी, इतिहास, संथाली, अर्थशास्त्र, राजनीति विज्ञान, अंग्रेजी, गणित, जूलॉजी आदि विषय शामिल हैं. जिस विषय में उपलब्ध सीटों से अधिक छात्र-छात्राओं ने ऑनलाइन आवेदन किया है, उसकी मेरिट लिस्ट बनेगी. बाकी जिन विषयों में उपलब्ध सीटों से कम छात्रों ने आवेदन किया है, उनमें सभी छात्र एडमिशन ले सकेंगे. मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद 21 से 28 फरवरी तक डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जाएगा. यह प्रक्रिया छात्र-छात्राओं को उसी कॉलेज में करनी होगी, जिसके लिए उन्होंने ऑनलाइन आवेदन किया है. विश्वविद्यालय परिसर के पीजी विभाग में एडमिशन लेने के इच्छुक छात्र-छात्राओं का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन विश्वविद्यालय के पीजी ऑफिस और मिनी कॉन्फ्रेंस हॉल में किया जाएगा. इसके लिए कुलपति प्रो बिमल प्रसाद सिंह के निर्देश पर विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू ने विभिन्न स्नातकोत्तर विभागों के सहायक प्रोफेसरों के नेतृत्व में छह टीमों का गठन किया. उक्त दस्तावेज़ सत्यापन टीम में डॉ अरिजीत, डॉ अनिता हेम्ब्रम, डॉ कमल शिवकांत हरि, डॉ गणेश, कृष्णा कुमारी, डॉ अमित मुर्मू, निर्मल मुर्मू, डॉ हिमाद्री दत्ता, डॉ सुनील यादव, डॉ ज्ञान चंद एवं विभिन्न विभागों के जेआरएफ शोधकर्ता शामिल हैं. सहायक डीएसडब्ल्यू डॉ पूनम हेम्ब्रम ने कहा कि मेरिट सूची विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गयी है. कोई भी छात्र-छात्रा सूची में अपना नाम देखकर गुरुवार से दस्तावेज सत्यापन करा सकते हैं एवं एडमिशन ले सकते हैं.
किस सेंटर के लिए आया है कितना आवेदन :
यूनिवर्सिटी डिपार्टमेंट्स दुमका- 2789देवघर कॉलेज, देवघर- 1997साहिबगंज कॉलेज, साहिबगंज- 1759गोड्डा कॉलेज, गोड्डा- 550
सत्संग कॉलेज, देवघर- 153 (केवल कॉमर्स)किस विषय के लिए कितने सीट स्वीकृत :
हिंदी, इतिहास, भूगोल-200संथाली, अर्थशास्त्र, राजनीति विज्ञान- 150जूलॉजी और अंग्रेज़ी- 120बॉटनी, केमेस्ट्री, गणित, भौतिकी, सोशियोलॉजी एवं कॉमर्स- 100बंगाली, संस्कृत, उर्दू, मनोविज्ञान, दर्शनशास्त्र, संथाल कल्चर स्टडी, एमबीए और एमसीए- 60
मेरिट में किस कैटेगिरी को मिलेगी कितनी सीट :
एससी- 10% एसटी- 26%अत्यंत पिछड़ा वर्ग- 8%
पिछड़ा वर्ग- 6%आर्थिक रूप से कमजोर- 10%
अनारक्षित- 40%डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है