21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आमजन की समस्याओं के समाधान के लिए प्रशासन प्रतिबद्ध

सेवा का अधिकार सप्ताह. मालभंडारो पंचायत भवन में आयोजित शिविर में पहुंचे डीसी , बोले

दुमका. राज्य सरकार द्वारा निर्धारित “सेवा का अधिकार सप्ताह” के तहत दुमका प्रखंड के मालभंडारो पंचायत भवन में शुक्रवार को विशेष शिविर लगाया गया. मुख्य अतिथि उपायुक्त अभिजीत सिन्हा शामिल हुए. कहा कि शिविर का मुख्य उद्देश्य आमजन की समस्याओं का त्वरित और नियमानुसार समाधान सुनिश्चित करना है. उन्होंने बताया कि विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टॉलों पर आधार, इ-केवाइसी, राशन, जाति, निवासी समेत अधिनियम में सूचीबद्ध सेवाओं तथा नये आवेदनों से संबंधित कार्य सुचारू रूप से किए जा रहे हैं. उन्होंने ग्रामीणों से आग्रह किया कि वे इ-केवाइसी अनिवार्य रूप से पूर्ण करायें, ताकि किसी भी योजना का लाभ लेने में बाधा न आये. शिविर की जानकारी अपने आसपास के रिश्तेदारों व ग्रामीणों को भी देने की अपील की, ताकि अधिक से अधिक लोग सरकारी सेवाओं से जुड़ सकें. उपायुक्त ने बताया कि “सेवा का अधिकार सप्ताह” झारखंड राज्य सेवा देने की गारंटी अधिनियम, 2011 के प्रावधानों के अनुरूप संचालित किया जा रहा है. शिविर में जाति, स्थानीय निवासी, आय, जन्म-मृत्यु प्रमाण-पत्र, नया राशन कार्ड, दाखिल-खारिज, भूमि मापी, भूमि धारण प्रमाण पत्र, सामाजिक सुरक्षा पेंशन समेत कल्याणकारी योजनाओं से जुड़े आवेदन प्राप्त किये गये. शिविर में अबुआ आवास योजना के तहत दो लाभुकों को चाबी, एक को जॉब कार्ड, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को 12 लाख रुपये का क्रेडिट लिंकेज, आजीविका ग्राम संगठन को सीएलएफ द्वारा 6 लाख 20 हजार रुपये सामुदायिक निवेश निधि, एक लाभुक को ‘दीदी की दुकान’ के लिए 60 हजार रुपये तथा मुख्यमंत्री पशुधन योजना के तहत दो लाभुकों को लाभ प्रदान किया गया. इसके बाद उपायुक्त ने स्टॉलों का निरीक्षण किया. प्रतिनियुक्त कर्मियों को आमजनों की समस्याओं का तत्परता से समाधान करने का निर्देश दिया. ग्रामीणों को संबोधित करते हुए योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया. मालभंडारो के किसानों से बातचीत की. मोंथा चक्रवात व भूरा माहू से फसल क्षति का जायजा लिया. उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया कि जिन किसानों की फसल क्षतिग्रस्त हुई है, उनसे फसल क्षति भरपायी के आवेदन लिए जायें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel