संवाददाता, दुमका. गोड्डा जिला के देवडांड़ थाना क्षेत्र के हथियापाथर गांव में मंगलवार की रात घर के बाहर चबूतरे पर सोये 25 वर्षीय युवक बाबूलाल मुर्मू की अज्ञात लोगों ने सिर पर धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी. घटना के बाद परिजन युवक के जीवित होने की आस में देर रात में ही फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घरवालों का कहना है कि बाबूराम की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. युवक की शादी हो चुकी थी. परिजनों का कहना है कि युवक रात के करीब आठ बजे घर से निकला था. देर रात में वह घर के बाहर चबूतरे पर आकर सो गया. इसी बीच किसी ने उसपर धारदार हथियार से हमला कर दिया. इस हमले में वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया था. परिजन जैसे ही बाहर निकले कि युवक चबतूरे पर अधमरा पड़ा था. परिजन तुरंत इलाज के लिए दुमका फुलो-झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर चले आए. अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने जांच की तो पता चला कि युवक की सांस थम चुकी है. सुबह में नगर थाना की पुलिस को सूचित किया गया. दुमका नगर थाना की पुलिस पीजेएमसीएच पहुंची और मृतक के परिजनों का फर्द बयान लिया. मृतक के पिता चुन्नू मुर्मू के बयान पर अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. फर्द बयान गोड्डा के देवडांड़ थाना भेजवाने की तैयारी कर रही है. इधर, शव का पोस्टमार्टम कराया गया और उसके परिजनों को सौंप दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है