गोपीकांदर. थाना क्षेत्र अंतर्गत सितपहाड़ी पहाड़िया टोला में लकड़ी काटने के दौरान कुल्हाड़ी से पैर कट जाने के कारण युवक रामदास देहरी गंभीर रूप से घायल हो गया. ग्रामीणों व उसके चाचा सत्यानंद देहरी ने सीएचसी में भर्ती कराया. डॉ पंचम लाल ने प्राथमिक उपचार करते हुए आठ टांके लगाये. बेहतर इलाज के लिए उसे पीजेएमसीएच दुमका रेफर कर दिया. घायल के चाचा सत्यानंद देहरी ने बताया कि रामदास देहरी घर के लिए जलावन लकड़ी लाने जंगल गया था. इसी दौरान हादसा हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

