12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गोली मारकर की गयी थी बांका के युवक की हत्या

थाना प्रभारी अजीत कुमार यादव ने बताया कि युवक की पहचान विकास यादव (24) के रूप में हुई है. वह बिहार, जिला बांका, थाना जयपुर, जरुवाडीह गांव के अरुण यादव का पुत्र था.

तालझारी थाना क्षेत्र में सरैयाहाट मार्ग पर हुई थी वारदात प्रतिनिधि, बासुकिनाथ युवक की गोली मारकर हुई हत्या मामले में पहचान हो गयी है. तालझारी थानान्तर्गत कालाडुमरिया पंचायत सकरी गांव के पास रविवार की रात को सरैयाहाट मार्ग पर गोली मार कर युवक की हत्या कर दी गयी थी. सुनसान क्षेत्र से पुलिस ने जो शव बरामद किया था, उसकी पहचान हो गयी है. थाना प्रभारी अजीत कुमार यादव ने बताया कि युवक की पहचान विकास यादव (24) के रूप में हुई है. वह बिहार, जिला बांका, थाना जयपुर, जरुवाडीह गांव के अरुण यादव का पुत्र था. बताया कि 14 दिसंबर की शाम बाइक से वह घर से निकला था, देर रात तक जब वह घर नहीं पहुंचा तो युवक के परिजनों ने जयपुर थाना में अज्ञात अपराधी पर विकास के अपहरण की शिकायत की थी. घटना को अंजाम देने के बाद युवक की बाइक को अपराधी अपने साथ ले गये थे, जिसे जयपुर पुलिस ने लावारिस स्थिति में बाइक को वहां के डंगाल से बरामद किया, अज्ञात अपराधियों ने लॉक कर बाइक को सुनसान जगह पर छोड़ दिया था. थाना प्रभारी अजीत यादव ने बताया कि बीते 15 दिसंबर की सुबह सकरी गांव के पास सुनसान क्षेत्र से युवक का शव बरामद किया गया. पुलिस ने घटनास्थल से खोखे भी बरामद किया है. शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. पड़ताल की जा रही है. बताया कि युवक के सिर के पिछले हिस्से में गर्दन में गोली मार कर युवक की हत्या की गयी है. अज्ञात पर हत्या का प्राथमिकी दर्ज कर तालझारी पुलिस छानबीन कर रही है. खबर है कि मामले में बिहार के बांका जिला के जयपुर की पुलिस ने तीन युवकों को हिरासत में लिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel