10.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ट्रक के धक्के से रानीश्वर में ट्रैक्टर पलटा, इलाज के दौरान चालक ने तोड़ा दम

अधिक ट्रिप लगाने की होड़ में तेज रफ्तार ट्रैक्टरों के कारण लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं, जिसमें अब तक कई चालकों की जान जा चुकी है.

रानीश्वर. थाना क्षेत्र अंतर्गत रानीश्वर–सिउड़ी आमजोड़ा पथ पर पड़िहारपुर गांव के समीप गुरुवार की भोर बालू लदा एक ट्रैक्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में ट्रैक्टर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसकी इलाज के दौरान सिउड़ी सदर अस्पताल में मौत हो गयी. मृतक की पहचान अभिजीत दास के रूप में हुई है, जो रानीश्वर थाना क्षेत्र के एकतला गांव का निवासी था. जानकारी के अनुसार, वह मयूराक्षी नदी से बालू लोड कर ट्रैक्टर से रानीश्वर की ओर आ रहा था. इसी दौरान किसी अज्ञात ट्रक की टक्कर से ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गया. गंभीर रूप से घायल अभिजीत दास को आनन-फानन में सिउड़ी सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी. मौत के बाद सिउड़ी में आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम कराया गया तथा शव परिजनों को सौंप दिया गया. शाम को शव गांव पहुंचते ही मयूराक्षी नदी घाट पर अंतिम संस्कार किया गया. इसी थाना क्षेत्र के जयपहाड़ी पाथरचाल गांव के समीप बालू लदे ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक व्यक्ति घायल हो गया. आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रैक्टर को गांव में ही रोक लिया और घटना की सूचना रानीश्वर थाना को दी. घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. उल्लेखनीय है कि रानीश्वर एवं टोंगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत सिद्धेश्वरी एवं मयूराक्षी नदी के विभिन्न बालू घाटों से रात के अंधेरे में अवैध रूप से बेरोकटोक बालू उठाव जारी है. अधिक ट्रिप लगाने की होड़ में तेज रफ्तार ट्रैक्टरों के कारण लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं, जिसमें अब तक कई चालकों की जान जा चुकी है. बावजूद इसके यह अवैध धंधा थमने का नाम नहीं ले रहा. स्थानीय लोगों का कहना है कि रात के अंधेरे में सैकड़ों ट्रैक्टर अवैध रूप से बालू ढोते हैं और बालू माफिया पश्चिम बंगाल में सप्लाई कर मोटी कमाई कर रहे हैं. बताया गया कि बुधवार को अंचलाधिकारी शादां नुसरत ने छापेमारी कर मयूराक्षी नदी के नौरंगी बालू घाट से दिन के उजाले में बालू लदा एक ट्रैक्टर जब्त किया था, इसके बावजूद अवैध बालू कारोबार जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel