23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अटल जी का जीवन राष्ट्रसेवा व सुशासन का आदर्श : अभयकांत

भाजपा का विसस्तरीय अटल स्मृति सम्मेलन में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता जुटे

दुमका. भारतीय जनता पार्टी के द्वारा दुमका में विधानसभास्तरीय अटल स्मृति सम्मेलन का आयोजन रविवार को अग्रसेन भवन में जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह बिट्टू की अध्यक्षता में गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ. सम्मेलन में झारखंड भाजपा के प्रथम प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व सांसद अभयकांत प्रसाद व पूर्व सांसद सुनील सोरेन मुख्य अतिथि उपस्थित थे. मुख्य वक्ता अभयकांत प्रसाद ने भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के संघर्षपूर्ण राजनीतिक जीवन पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि भारतीय जनसंघ को मजबूत आधार देने में अटल जी की भूमिका ऐतिहासिक रही है. उन्होंने बताया कि वर्ष 1957 में बलरामपुर से लोकसभा में प्रवेश के बाद अटल जी ने अपनी ओजस्वी वाणी, सशक्त विचार और राष्ट्रनिष्ठा से पूरे सदन को प्रभावित किया. उन्होंने कहा कि तत्कालीन प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू भी अटल जी के भाषण से प्रभावित हुए थे. उन्होंने यह भविष्यवाणी की थी कि युवक एक दिन देश का प्रधानमंत्री बनेगा. अटल जी का संपूर्ण जीवन राष्ट्रसेवा, लोकतांत्रिक मूल्यों और सुशासन का प्रेरक उदाहरण है. पूर्व सांसद सुनील सोरेन ने कहा कि भाजपा केवल सत्ता की राजनीति नहीं करती, बल्कि समाज और राष्ट्र के प्रति अपनी जिम्मेदारी को सर्वोपरि मानती है. भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है, जहां हर कार्यकर्ता राष्ट्रनिर्माण का सिपाही है. उन्होंने कहा कि अटल जी की विचारधारा ही भाजपा की आत्मा है, जिसमें पहले देश, फिर समाज और अंत में स्वयं का भाव निहित है. इसमें प्रदेश कार्यसमिति सदस्य निवास मंडल, अमरेंद्र सिंह, बिपिन अग्रवाल, मनोज साह, मनोज सिंह पहाड़िया, विवेकानंद राय, धर्मेंद्र सिंह, मृणाल मिश्रा, दीपक स्वर्णकार, अनुज आर्या, पिंटू साह, नवल किस्कू, मनीष कुमार, गणपति पाल, सहदेव मरांडी, नंदकिशोर मंडल, किशोरेंद्र दास, अजय गुप्ता, पंकज वर्मा, राजेश वर्मा, दीप्तांशु कोचगवे, गोविंद दान, बिमान सिंह, ओम केसरी, शशांक शेखर भुई, टिंकू गण, श्रीधर दास, दिनेश सिंह, रामवतार भालोठिया, संतोष साह, गायत्री जायसवाल, रानी सिंह, दीपाली मंडल, हराधन मंडल, इंदु भंडारी, राजेश दत्ता सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित थे. सम्मेलन के अंत में सभी कार्यकर्ताओं ने अटल बिहारी वाजपेई के सुशासन, राष्ट्रभक्ति, लोकतांत्रिक मर्यादा और सर्वसमावेशी विकास के आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाने और उन्हें अपने राजनीतिक व सामाजिक जीवन में आत्मसात करने का संकल्प लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel