प्रतिनिधि, दलाही प्रखंड के जेरवाखिलकनाली गांव में लगातार हो रही बारिश के कारण दुबई देवी का कच्चा मकान ढह गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार घर की दीवारें मिट्टी की बनी थीं. छत खपरैल का था. लगातार वर्षा के चलते घर की नींव कमजोर हो गयी थी. इसके बाद दीवार अचानक गिर पड़ी. इस घटना के समय घर के सदस्य सुरक्षित स्थान पर थे, जिससे किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई. बताया गया कि दुबई देवी और उनके पति सशिधर पंडित अलग जीवन जी रहे हैं, जबकि उनके दो पुत्र अलग-अलग रहते हैं. घर के गिर जाने से परिवार अब खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर है. ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को जल्द सहायता उपलब्ध कराने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

