मसलिया. मसलिया अंचल क्षेत्र की रानीघाघर पंचायत अंतर्गत पहरूडीह गांव के खलियान में रखा धान के पुंज में आग लग गयी. बताया जा रहा है कि किसान लीलावती टुडू खलिहान में करीब तीन बीघे जमीन की कटी हुई धान फसल रखी थी. किसान लीलावती का संदेह है कि असामाजिक तत्वों के द्वारा धान के पुंज में पीछे से आग लगा दी गयी है. उनका तीन बीघा खेत की फसल जलकर राख हो गयी. करीब 40 हजार की क्षति होने का अनुमान लगाया जा रहा है. लीलावती टुडू की पति अजित हांसदा ने अंचल प्रशासन से मुआवजा देने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

