जामा/ दुमका. जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम दर्दनाक घटना हुई, जब मदनपुर स्टेशन के पास चलती ट्रेन से गिरने से 22 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान जरमुंडी निवासी मुकेश तांती के रूप में की गयी है. युवक का शव तीन अलग-अलग हिस्सों में मिला. जानकारी के अनुसार मुकेश तांती के पिता भैरव तांती शहर की टेलर गली में सिलाई की दुकान चलाते हैं. पिता देवघर सत्संग में गये थे. दिन में बेटे को फोन कर कुछ जरूरी काम के लिए दुकान संभालने को कहा था. मुकेश दुकान आया और शाम करीब तीन बजे दुकान बंद कर ट्रेन से घर लौट रहा था. इसी दौरान वह चलती ट्रेन से गिर पड़ा. उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी की. पुलिस के अनुसार शव बुरी तरह क्षत-विक्षत अवस्था में मिला, जिससे यह स्पष्ट होता है कि गिरने के बाद ट्रेन के पहिए की चपेट में आ गया था. शव को पुलिस ने सुरक्षित रखवा दिया है. शनिवार को पोस्टमार्टम कराया जायेगा. हादसे से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है. इलाके में शोक का माहौल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

