Advertisement
दुमका: सड़क हादसे में युवक-युवती की मौत
दुमका-पाकुड़ मार्ग पर बांसकनाली के पास दो बाइक की टक्कर मरने वाले दोनों गोड्डा जिले के पथरगामा के निवासी थे दुमका : दुमका-पाकुड़ मुख्य मार्ग पर बांसकनाली के पास दो मोटरसाइकिल में हुई आपसी टक्कर में एक बाइक पर सवार गोड्डा जिले के पथरगामा के राजा भिट्ठा के सुनील किस्कू व मर्शीला की घटनास्थल पर […]
दुमका-पाकुड़ मार्ग पर बांसकनाली के पास दो बाइक की टक्कर
मरने वाले दोनों गोड्डा जिले के पथरगामा के निवासी थे
दुमका : दुमका-पाकुड़ मुख्य मार्ग पर बांसकनाली के पास दो मोटरसाइकिल में हुई आपसी टक्कर में एक बाइक पर सवार गोड्डा जिले के पथरगामा के राजा भिट्ठा के सुनील किस्कू व मर्शीला की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी, जबकि दूसरी मोटरसाइकिल पर सवार अन्य दो व्यक्ति घायल हो गये, जिनमें से एक ही हालत गंभीर बनी हुई है.
घटना की सूचना मिलने पर दोनों शवों को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है. घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक जामा थाना क्षेत्र के सर्वेश्वर मरांडी (40) और बाबूराम मरांडी (22) एक बाइक में सवार होकर एक भोज में शिरकत करने के बाद वापस लौट रहे थे.
इसी दौरान श्रीअमड़ा से आगे बांसकनाली गांव के पास बाइक लेकर आ रहे युवक की मोटरसाइकिल से उनकी बाइक टकरा गयी. लेग गार्ड सट जाने के कारण दोनों बाइक गिर गयी. तेज गति में रहने की वजह से युवक खुद को संभाल नहीं सका. उसके पीछे बैठी युवती भी गिर पड़ी. दोनों को काफी गहरी चोट लगी, जिससे दोनों ने दम तोड़ दिया. सर्वेश्वर को भी चोट लगी है. उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement