बासुकिनाथ : जरमुंडी थानान्तर्गत देवघर-बासुकिनाथ मुख्य मार्ग पर नवाडीह पेट्रोल पंप के समीप मंगलवार को बोलेरो जेएच10एसी/5397 के जोरदार टक्कर में नवाडीह के रहनेवाले भाजपा नेता हरेंद्र कुमार प्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गये. तेज गति में जा रही बोलेरो ने बाइक को जोरदार टक्कर मारकर भाग गया. घायल हरेंद्र प्रसाद को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जरमुंडी पहुंचाया. डाॅ रमेश कुमार ने प्राथमिक उपचार कर बाहर रेफर किया.
पूर्व सांसद अभयकांत प्रसाद, बीस सुत्री प्रखंड अध्यक्ष विजय प्रसाद, नगर अध्यक्ष स्वरूप कुमार सिन्हा, सामाजिक कार्यकर्ता शंकर कर्ण ने अस्पताल पहुंच कर घायल का इलाज में सहयोग किया. उसकी गंभीर स्थिति को देख परिजनों को सांत्वना दिया. पूर्व सांसद ने अस्पताल के एबुलेंस से उसे देवघर इलाज के लिए भेजवाया. बोलेरो धनबाद के गोविंदपुरवासी का है. दुर्घटना में बाइक क्षतिग्रस्त हो गया है. परिजनों द्वारा उसे देवघर के एक निजी अस्पताल में इलाज करा रहे हैं.