शराब पीने के क्रम में बढ़ा विवाद, पत्थर से किया वार, मौके पर ही हो गयी महिला का मौत
Advertisement
शराब पीने से रोका तो पत्थर से मारकर कर दी महिला की हत्या
शराब पीने के क्रम में बढ़ा विवाद, पत्थर से किया वार, मौके पर ही हो गयी महिला का मौत मामले में दो आरापित को पुलिस ने किया गिरफ्तार गोपीकांदर : थाना क्षेत्र के अहरीचुंआ-उलटोला में मामूली बात पर एक महिला की पत्थर से वार कर हत्या कर दी गयी. मृतका सुंदरी हेंब्रम जड़ी-बुटी से इलाज […]
मामले में दो आरापित को पुलिस ने किया गिरफ्तार
गोपीकांदर : थाना क्षेत्र के अहरीचुंआ-उलटोला में मामूली बात पर एक महिला की पत्थर से वार कर हत्या कर दी गयी. मृतका सुंदरी हेंब्रम जड़ी-बुटी से इलाज किया करती थी. जानकारी के अनुसार सोमवार को वह एक परिचित के निधन पर अंतिम संस्कार में गयी और वहां से लौटने के बाद गांव में डायरिया से बीमार रसका हेंब्रम की पत्नी लुपसी मरांडी को दवा पिलाने गयी. उस वक्त रसका के घर में बहामुनी सोरेन व उसका पति श्रीतन हेंब्रम भी था. रसका ने तीनों को पीने के लिए एक बोतल शराब दी. तीनों रसका के घर में ही शराब पीने लगे, तो उसने बाहर जाकर शराब पीने को कहा. इसी को लेकर बाहामुनी व श्रीतन के साथ सुंदरी का झगड़ा होने लगा. दोनों ने मिलकर सुंदरी के सिर पर पत्थर उठाकर वार कर दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर शव को अंत्यपरीक्षण के लिए दुमका भेज दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement