25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परीक्षा केंद्रों के 100 मीटर परिक्षेत्र में धारा 144 लागू

विज्ञान एवं वाणिज्य परीक्षा 18 फरवरी से 9 मार्च तक द्वितीय पाली में 2 बजे अपराह्न से 05:15 बजे अपराह्न तक परीक्षा केन्द्रों के अगल-बगल अनावश्यक भीड़ लगाना मना ध्वनि विस्तारक यंत्र का उपयोग न करने के निर्देश दुमका : परीक्षा केन्द्रों के 100 मीटर परिक्षेत्र में परीक्षा अवधि में धारा 144 लागू कर दी […]

विज्ञान एवं वाणिज्य परीक्षा 18 फरवरी से 9 मार्च तक द्वितीय पाली में 2 बजे अपराह्न से 05:15 बजे अपराह्न तक

परीक्षा केन्द्रों के अगल-बगल अनावश्यक भीड़ लगाना मना
ध्वनि विस्तारक यंत्र का उपयोग न करने के निर्देश
दुमका : परीक्षा केन्द्रों के 100 मीटर परिक्षेत्र में परीक्षा अवधि में धारा 144 लागू कर दी गयी है. धारा 144 के तहत परीक्षा अवधि में परीक्षा केन्द्रों के अगल-बगल अनावश्यक भीड़ लगाना, अवैध रूप से मटरगस्ती करना, ध्वनि विस्तारक यंत्र का उपयोग एवं अनाधिकृत रूप से हथियार लेकर चलने तथा कदाचार से संबंधित किसी प्रकार का वस्तु का उपयोग करने आदि पर प्रतिबंध किया जाता है. प्रतिबंधित क्षेत्र अन्तर्गत अनावश्यक भीड़ लगाते, अवैध रूप से मटरगस्ती करते,
ध्वनि विस्तारक यंत्र का उपयोग करते एवं अनाधिकृत रूप से हथियार लेकर चलने तथा कदाचार से संबंधित किसी प्रकार का वस्तु का उपयोग करते पाये जाने पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. अनुमंडल दंडाधिकारी संदीप दुबे के निदेशानुसार वार्षिक इंटरमीडिएट कला, विज्ञान एवं वाणिज्य परीक्षा 18 फरवरी से 9 मार्च तक द्वितीय पाली में 2 बजे अपराह्न से 05:15 बजे अपराह्न तक तथा वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 18 फरवरी से 03 मार्च तक प्रथम पाली में पूर्वाह्न 09:45 बजे से 1 बजे अपराह्न तक विभिन्न केन्द्रों पर संचालित की जायेगी. वार्षिक इंटरमीडिएट परीक्षा दुमका अनुमंडल में प्लस 2 जिला
स्कूल दुमका, एएन डिग्री कॉलेज दुमका, एसपी महिला कालेज दुमका, प्लस 2 राजकीय कन्या उच्च विद्यालय दुमका, एसपी कॉलेज दुमका, प्लस 2 नेशनल हाई स्कूल दुमका, श्रीरामकृष्ण आश्रम हाई स्कूल दुमका, संत जोसेफ उच्च विद्यालय बक्सीबांध दुमका आयोजित की गई है. वार्षिक माध्यमिक परीक्षा दुमका अनुमंडल के प्लस 2 राजकीय कन्या उच्च विद्यालय दुमका, प्लस 2 जिला स्कूल दुमका, प्लस 2 नेशनल हाईस्कूल दुमका, राजकीय उच्च विद्यालय कड़हरबिल दुमका, संत तेरेसा बालिका उच्च विद्यालय दुधानी दुमका, संताल परगना महाविद्याल दुमका, ज्ञान मंजरी हाईस्कूल दुमका, सिदो कान्हू उच्च विद्यालय दुमका, बाल भारती हाई स्कूल दुमका, संत जोसेफ हाई स्कूल बक्सीबांध दुमका, श्रीरामकृष्ण आश्रम हाईस्कूल दुमका,
मिडिल स्कूल कड़हरबिल दुमका, एएन डिग्री कॉलेज दुमका, संत मेरी हाई स्कूल बक्सी बांध दुमका, बालक मध्य विद्यालय जरमुण्डी, प्लस 2 उच्च विद्यालय जामा, संताल बालिका उच्च विद्यालय महारो जामा, उच्च विद्यालय हंसडीहा, जवाहर नवोदय स्कूल हंसडीहा, प्रस्तावित रानी सोनावती उच्च विद्यालय हंसडीहा, संत फ्रांसिस मध्य विद्यालय हंसडीहा, उच्च विद्यालय नोनीहाट, एमजी इंटर कॉलेज रानेश्वर, सिदो कान्हु उच्च विद्यालय रघुनाथपुर, प्लस 2 उच्च विद्यालय मसलिया, मॉडल विद्यालय दलाही मसलिया, प्लस 2 उच्च विद्यालय शिकारीपाड़ा, संतरिता उच्च विद्यालय शिकारीपाड़ा तथा इंटर कॉलेज शिकारीपाड़ा में आयोजित की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें