विधायक-सांसद ने संयुक्त रूप से किया योजना का शिलान्यास
Advertisement
6.08 करोड़ से जरमुंडी में बनेगी पांच सड़कें
विधायक-सांसद ने संयुक्त रूप से किया योजना का शिलान्यास बासुकिनाथ : ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना एवं राज्य संपोषित योजना के तहत जरमुंडी विधायक बादल पत्रलेख की अनुशंसा पर प्रखंड के विभिन्न गांवों में पांच पथों का शिलान्यास किया गया. करीब 6.08 करोड़ की लागत सभी पथों का निर्माण कार्य कराया जायेगा. […]
बासुकिनाथ : ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना एवं राज्य संपोषित योजना के तहत जरमुंडी विधायक बादल पत्रलेख की अनुशंसा पर प्रखंड के विभिन्न गांवों में पांच पथों का शिलान्यास किया गया. करीब 6.08 करोड़ की लागत सभी पथों का निर्माण कार्य कराया जायेगा. अवसर पर उपस्थित गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने शिलान्यास कार्यक्रम में कहा कि इन सभी पथों के बनने से हजारों लोगों को आवागमन में सुविधा मिलेगी. उन्होंने कहा कि क्षेत्र का विकास करना उसकी पहली प्राथमिकता है.
रोड में गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने का निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिया. विधायक बादल पत्रलेख ने कहा कि इस महत्वपूर्ण ग्रामीण सड़क के बनने से इलाके के लोगों को प्रखंड मुख्यालय पहुंचने में सुविधा होगी. किसान अपनी कृषि उत्पादों को बाजार तक सुगमतापूर्वक ले जाकर सही कीमत पर बेच सकेंगे. मौके पर सासंद प्रतिनिधि सीताराम पाठक, लखीनारायण दत्ता, जिला परिषद सदस्य जयप्रकाश मंडल, सुबोध दत्ता, मुखिया देवीमुनी मुर्मू, कार्यपालक अभियंता विजय कुमार, सहायक अभियंता कनक कुमार, प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष श्याम सुंदर मोदी, पप्पू दर्वे सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement