मनरेगा जागरूकता. आमसभा में बीडीओ ने दिये निर्देश
Advertisement
महिला देखेंगी मेठ का काम
मनरेगा जागरूकता. आमसभा में बीडीओ ने दिये निर्देश काम करने को इच्छुक महिलाओं को घर के पास ही काम दिया जायेगा. जिससे उन्हें बाहर जाकर काम करने की परेशानी नहीं होगी. इससे इलाके में पलायन भी रुकेगा. सरैयाहाट : प्रखंड कार्यालय प्रागंण में मंगलवार को खुशहाली महिला संघ की ओर से मनरेगा जागरूकता पर आमसभा […]
काम करने को इच्छुक महिलाओं को घर के पास ही काम दिया जायेगा. जिससे उन्हें बाहर जाकर काम करने की परेशानी नहीं होगी. इससे इलाके में पलायन भी रुकेगा.
सरैयाहाट : प्रखंड कार्यालय प्रागंण में मंगलवार को खुशहाली महिला संघ की ओर से मनरेगा जागरूकता पर आमसभा का आयोजित की गयी. कार्यक्रम का उदघाटन बीडीओ मुकेश मछुआ, बीपीओ प्रणव कुमार व संघ के सचिव अनिता देवी द्धारा किया गया. बीडीओ ने मनरेगा योजना के बारे में विस्तार से बताया. बताया कि मनरेगा योजना में मेठ का काम स्वयं सहायता समूह की महिला देखेंगी. प्रखंड में डोभा निर्माण का कार्य चल रहा है. जो भी महिलाएं काम करने के इच्छुक हैं. उनको गांव के पास ही काम दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि पलायन को रोकने के लिए सरकार ने मजदूरों के लिए 100 दिन की गारंटी रोजगार चालू किया है.
बीपीओ ने मनरेगा योजना के बारे में जानकारी दी. आमसभा में संघ की अध्यक्ष सोनिया देवी, अनिता किस्कू, पूनम देवी, सविता टुडू, नुनेश्वर देवी, महोदी मुर्मू, माधुवी देवी, रिंकू देवी, हीरामुनी देवी, शकुंतला देवी, ममता देवी, भोली देवी इत्यादि मौजूद थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement