अधिसूचना के तहत इतिहास एवं राजनीति शास्त्र के छात्रों के लिए स्नातक स्तर पर दोनों विषय की अनिवार्यता की गयी है
Advertisement
जेएसएससी शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया में व्याप्त त्रुटियां दूर हो
अधिसूचना के तहत इतिहास एवं राजनीति शास्त्र के छात्रों के लिए स्नातक स्तर पर दोनों विषय की अनिवार्यता की गयी है नियम के अनुसार झारखंड के विवि में सहायक विषयों का चयन ऐच्छिक होता है वहीं विज्ञान में पहली बार नियुक्ति परीक्षा में दो विषयों में 45 प्रतिशत अंक को अनिवार्य बनाया गया है संस्कृत […]
नियम के अनुसार झारखंड के विवि में सहायक विषयों का चयन ऐच्छिक होता है
वहीं विज्ञान में पहली बार नियुक्ति परीक्षा में दो विषयों में 45 प्रतिशत अंक को अनिवार्य बनाया गया है
संस्कृत तथा उर्दू के शिक्षकों के पदों के लिए स्नातकोत्तर की योग्यता निर्धारित कर दी गयी है
दुमका : झारखंड राज्य कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जारी की गयी स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक नियुक्ति से संबंधित विज्ञापन में व्याप्त त्रुटियों को लेकर संबंधित युवाओं ने यज्ञ मैदान में सोमवार को बैठक की तथा बिंदुवार समीक्षा करते हुए सरकार का ध्यानाकृष्ट कराने के लिए भेजे गये ज्ञापन पर अब तक पहल नहीं किये जाने पर क्षोभ जताया. कहा गया कि आवेदन की प्रक्रिया शुरु होने से पहले कदम नहीं उठाये गये, तो वे अदालत का दरवाजा खटखटाने का काम करेंगे. बैठक में मौजूद कुंदन कुमार, राकेश कुमार एवं प्रकाश कुमार ने कहा कि इस अधिसूचना के तहत इतिहास एवं राजनीति शास्त्र के छात्रों के लिए स्नातक स्तर पर दोनों विषय की अनिवार्यता की गयी है. पर झारखंड के विवि में सहायक विषयों का चयन ऐच्छिक होता है.
इन्होंने बताया कि हजारों छात्र जो इतिहास को प्रतिष्ठा के रुप में रखते हैं, वे सहायक विषय के रुप में इतिहास नहीं रखते. वहीं विज्ञान में पहली बार नियुक्ति परीक्षा में दो विषयों में 45 प्रतिशत अंक को अनिवार्य बनाया गया है. छात्रों का कहना था कि परीक्षा स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक के लिए ली जा रही है, लेकिन अजीबोगरीब तरीके से संस्कृत तथा उर्दू के शिक्षकों के पदों के लिए स्नातकोत्तर की योग्यता निर्धारित कर दी गयी है. युवाओं ने कहा कि ऐसी शर्ते कभी भी किसी भी राज्य में नहीं रखी गयी और न ही कभी लागू की गयी. युवाओं ने कहा कि इसमें संशोधन नहीं किया गया, तो हजारों युवाओं का भविष्य अंधकारमय हो जायेगा. युवाओं ने बुधवार को पुन: बैठक कर डीइओ को ज्ञापन सौंपने का कार्यक्रम तय किया. बैठक में जयंत कुमार महतो, राजीव कुमार, चंद्रशेखर प्रसाद साह, मनीष कश्यप, मो हािकम अंसारी, अभिजीत राउत, विनय कुमार मिश्रा, प्रकाश कुमार मंडल, दिनेश कुमार मिश्रा, मंटु कुमार, प्रदीप कुमार मिश्रा, राहुल कुमार संजीव कुमार, शिवनारायण कुमार, नंदलाल साह, राकेश कुमार, निर्मल कुमार साह आदि मौजूद थे.
कार्रवाई नहीं हुई तो जायेंगे कोर्ट
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement