क्राइम. मसलिया थाना क्षेत्र के नयाडीह पंचायत के बिराजपुर गांव की घटना
Advertisement
पत्थर से कुचकर युवक की हत्या
क्राइम. मसलिया थाना क्षेत्र के नयाडीह पंचायत के बिराजपुर गांव की घटना कमारटोला से लौटने के क्रम में घात लगाये अपराधियों ने पहले धारदार हथियार से किया युवक को घायल बेहोशी की हालत में पत्थर से कुच-कुचकर होपना की कर दी हत्या पुलिस मामले की छानबीन में जुटी दलाही : पत्थर व धारदार हथियार से […]
कमारटोला से लौटने के क्रम में घात लगाये अपराधियों ने पहले धारदार हथियार से किया युवक को घायल
बेहोशी की हालत में पत्थर से कुच-कुचकर होपना की कर दी हत्या
पुलिस मामले की छानबीन में जुटी
दलाही : पत्थर व धारदार हथियार से वार कर 21 वर्षीय एक युवक की हत्या कर दी गयी. घटना मसलिया थाना क्षेत्र के नयाडीह पंचायत के बिराजपुर गांव की है. जानकारी के अनुसार होपना हांसदा शनिवार की दोपहर दोस्तों के साथ चूहा मारने कमारटोला आरादारा गया था. उसके बाद घर वापस लौटा तथा पुन: देर शाम कमारटोला से चूहे का मांस लेकर साइकिल से घर लौटने क्रम में सड़क किनारे हत्यारों ने पहले धारदार हथियार से गला व चेहरे पर वार किया फिर सड़क किनारे रखे पत्थर से कुच-कुचकर मार डाला. घटनास्थल पर ही होपना हांसदा का शव पड़ा पाया गया. आसपास की पूरी सड़क रक्तरंजित थी.
सूचना पर मसलिया थाना पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल दुमका भेजकर मामले की छानबीन में जुटा गयी है. समाचार लिखे जाने तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी थी. मृतक के भाई राजेश हांसदा ने बताया देर शाम को होपना घर से निकला था. वह कहां जाने वाला था किसके पास गया था, यह नहीं बताया था. मसलिया थाना प्रभारी अमित कुमार लकड़ा ने बताया पत्थर व धारदार हथियार से वार कर हत्या की गयी है. तहकीकात जारी है. जल्द ही अपराधी पुलिस गिरफ्त में होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement