21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

धनतेरस पर दुमका में 90 करोड़ की हुई खरीदारी

दुमका के बाजार में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. धनतेरस पर झाड़ू की भी खूब बिक्री हुई. बाजारों में दुकानें सजायी गयी हैं. दीपावली व धनतेरस पर बाजार में चहल पहल बढ़ी.

दुमका नगर. उपराजधानी दुमका में धनतेरस के अवसर पर लोगों ने जमकर खरीदारी की. इस वर्ष लगभग 90 करोड़ का कारोबार हुआ. इसमें सर्वाधिक बिक्री वाहनों, इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों, बर्तन, सोना-चांदी के सिक्के-गिन्नी और घरेलू उपयोगी के सामानों की रही. ऐसी मान्यता है कि धनतेरस के दिन सोने-चांदी और सामानों के खरीदारी करना शुभ माना जाता है. इससे घरों में सुख, शांति और समृद्धि आती है. देर रात तक सोने-चांदी की दुकानें, इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकानें, वाहनों के शोरूम और बर्तन की दुकानें भी खुली रही और लोगों ने जमकर खरीदारी भी की. दोपहिया वाहनों और चारपहिया वाहनों की एडवांस बुकिंग लोगों ने कर ली थी और धनतेरस के दिन लोगों ने इसकी खरीदारी भी की. धनतेरस के दिन भगवान गणेश, धन की देवी माता लक्ष्मी और धन के राजा कुबेर की पूजा होती है. इस दिन वस्तुओं का खरीदना शुभ माना जाता है. इस दिन खास तौर पर सोना-चांदी के वस्तुएं और आभूषण, सभी प्रकार के बर्तन, रसोई का सामान, वाहन, मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और फर्नीचर सहित अन्य सामान की खरीदारी हुई.

धनतेरस पर झाड़ू की भी हुई बिक्री :

धनतेरस के दिन झाड़ू खरीदना भी शुभ माना जाता है. इस दिन लोग झाड़ू की खरीदारी काफी जमकर करते हैं. दुमका शहर के टीन बाजार, नीचे बाजार, वीर कुंवर सिंह चौक, दुधानी चौक सहित अन्य जगहों पर झाड़ू की खूब बिक्री हुई. झाड़ू की बढ़ती मांगों को देखते हुए दुकानदारों ने अतिरिक्त स्टॉक भी मंगाकर रखा, जिससे ग्राहकों को कोई परेशानी न हो. इस दिन लगभग तीन से चार करोड़ के झाड़ू की बिक्री हुई.

बाजारों में सजी रही दुकानें :

धनतेरस के दिन दुमका शहर की सभी दुकानें सजी रही. दुकानों में आकर्षक ढंग से सजावट की गयी और उसके बाहर शामियाना लगाकर सामानों की भी बिक्री की गयी. दुमका के बाजारों में लोगों की अच्छी-खासी भीड़ देखी गयी. बर्तनों की दुकान में भी ग्राहकों की ज्यादा भीड़ देखी गयी, जिसके कारण लोगों को खरीदारी करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. बर्तन दुकानों में कांसे, पीतल और स्टील के बर्तन की सबसे ज्यादा बिक्री हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel