28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो पुलिया को तोड़ने का आदेश

कार्रवाई . गठित टीम ने की जांच, निर्माण में पकड़ी गड़बड़ियां वाइब्रेटर नहीं चलाने से कंक्रीट वर्क में मिली त्रुटि पुलिये पर काम रोकवाते हुए मिक्सिंग मशीन का हैंडल किया जब्त कुल नौ पुलियों की हुई थी जांच सात पुलियों के निर्माण पर अगले आदेश तक लगायी रोक दुमका : पथ निर्माण विभाग द्वारा मुड़ाबहाल […]

कार्रवाई . गठित टीम ने की जांच, निर्माण में पकड़ी गड़बड़ियां

वाइब्रेटर नहीं चलाने से कंक्रीट वर्क में मिली त्रुटि
पुलिये पर काम रोकवाते हुए मिक्सिंग मशीन का हैंडल किया जब्त
कुल नौ पुलियों की हुई थी जांच
सात पुलियों के निर्माण पर अगले आदेश तक लगायी रोक
दुमका : पथ निर्माण विभाग द्वारा मुड़ाबहाल चौक से मकरमपुर तक बनी सड़क के निर्माणाधीन पुलिया की जांच में गुणवत्ता की कमी देखने को मिली है. वाइब्रेटर नहीं चलाये जाने से कंक्रीट वर्क संतोषजनक नहीं पाया गया है. इन खामियों को देखते हुए जांच टीम में शामिल कार्यपालक अभियंता राम विलास साहू ने दो पुलियों को तोड़ने का आदेश दिया है.
श्री साहू ने वाइब्रेटर का इस्तेमाल करने, ढलाई में लोहे के पैनल से शटरिंग करने तथा कंक्रीट तैयार करने में गंदे-मटमैले पानी का किसी सूरत में इस्तेमाल न करने का आदेश दिया है. उन्होंने एक पुलिये पर काम रोकवाते हुए मिक्सिंग मशीन का हैंडल जब्त करवा लिया. जिला परिषद‍ उपाध्यक्ष असीम मंडल ने बताया कि जिला परिषद‍ की कल हुई स्थायी समिति की बैठक में लिये गये निर्णयों के अनुरूप आज जांच टीम इन नौ पुलियों की बारी-बारी से निरीक्षण किया था. शिकायत के अनुरूप काम में गड़बड़ी मिली, जिस पर कड़ी कार्रवाई करने को कहा गया है. उन्होंने बताया कि नौ में से दो पुलिये तोड़ कर नये सिरे से बनाये जायेंगे, जबकि सात पर कार्य अगले आदेश तक स्थगित रखने को कहा गया है. टीम में जिप उपाध्यक्ष श्री मंडल के अलावा जिप सदस्य शिव कुमार बास्की एवं जयप्रकाश मंडल, विभाग के कार्यपालक अभियंता राम विलास साहू व सहायक अभियंता रमेश श्रीवास्तव शामिल थे.
नाली निर्माण की मांग
कुमड़ाबाद गांव में रहने वाले लोगों ने पीसीसी सड़क के बगल में नाली नहीं बनवाये जाने से जल जमाव से हो रही परेशानी जिप उपाध्यक्ष असीम मंडल के समक्ष रखी. पथ निर्माण विभाग के अभियंताओं ने भी जल-जमाव की परेशानी देखी तथा जल्द से जल्द नाली बनवा देने का आश्वासन दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें