कई पुलिस पदाधिकारी इधर से उधर
Advertisement
मोहन पांडेय हंसडीहा व फगुनी पासवान जामा के बने थानेदार
कई पुलिस पदाधिकारी इधर से उधर दुमका : जिले के पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने दस पुलिस पदाधिकारियों को नये स्थान पर पदस्थापित करने का आदेश दिया है. 24 घंटे के अंदर इन्हें नवपदस्थापित थानों-प्रतिष्ठानों में योगदान करने का आदेश दिया है. आदेश निर्गत होते ही कई ने तो योगदान भी दे दिया है. जारी […]
दुमका : जिले के पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने दस पुलिस पदाधिकारियों को नये स्थान पर पदस्थापित करने का आदेश दिया है. 24 घंटे के अंदर इन्हें नवपदस्थापित थानों-प्रतिष्ठानों में योगदान करने का आदेश दिया है. आदेश निर्गत होते ही कई ने तो योगदान भी दे दिया है. जारी अधिसूचना के मुताबिक पुलिस इंस्पेक्टर विनय कुमार सिंह बासुकिनाथ प्रभाग के नये इंस्पेक्टर बनाये गये हैं. वहीं प्रशांत कुमार छोटेलाल हेंब्रम को पीसीआर और मुख्यमंत्री जनसंवाद की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. पुलिस इंस्पेक्टर विवेकानंद सदर प्रभाग के नये इंस्पेक्टर बनाये गये हैं.
तीनों अब तक पुलिस लाईन में ही थे. वहीं मुफस्सिल थाना से अवर निरीक्षक फगुनी पासवान को जामा थाना का थाना प्रभारी बनाकर भेजा गया है. मसलिया के थाना प्रभारी महेश प्रसाद सिंह को सरैयाहाट का थाना प्रभारी, रानीश्वर के थाना प्रभारी सचिन कुमार दास को काठीकुंड का थाना प्रभारी, तालझारी के थाना प्रभारी अमित लकड़ा को अब मसलिया का थाना प्रभारी बनाया गया है, वहीं मुफसिल थाना में पदस्थापित फरीद आलम को अब रानीश्वर का थाना प्रभारी बनाया गया है. पुलिस लाईन में रहे मोहन पांडेय को अब हंसडीहा का थाना प्रभारी बनाया गया है, जबकि वहां के थानेदार अजय कुमार को वापस पुलिस लाइन बुला लिया गया है.
1. पुनि विनय कुमार सिंह पुलिस लाइन बासुकिनाथ प्रभाग
2. पुनि प्रशांत कुमार छोटेलाल हेंब्रम पुलिस लाइन पीसीआर व जन संवाद
3. पुनि विवेकानंद पुलिस लाइन सदर प्रभाग
4. अनि फगुनी पासवान मुफस्सिल थाना थाना प्रभारी, जामा
5. अनि महेश प्र सिंह थाना प्रभारी, मसलिया थाना प्रभारी, सरैयाहाट
6. अनि सचिन कुमार दास थाना प्रभारी, रानीश्वर थाना प्रभारी, काठीकुंड
7. अनि अमित लकड़ा थाना प्रभारी, तालझारी थाना प्रभारी, मसलिया
8. अनि फरीद आलम मुफस्सिल थाना थाना प्रभारी, रानीश्वर
9. अनि मोहन पांडेय पुलिस लाइन थाना प्रभारी, हंसडीहा
10. अनि अजय कुमार थाना प्रभारी, हंसडीहा पुलिस लाइन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement