14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूरे गांव में नंगा कर घुमाया

70 वर्षीय ससुर पर पतोहू से दुष्कर्म का आरोप, पंचायत ने लिया फैसला नोनीहाट : दुमका जिले के रामगढ़ प्रखंड के लतबेरवा पंचायत के कडंबा टोला में एक 35 वर्षीय विधवा के साथ उसके ससुर द्वारा दुष्कर्म किये जाने का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार महिला के पति की दो साल पहले मौत […]

70 वर्षीय ससुर पर पतोहू से दुष्कर्म का आरोप, पंचायत ने लिया फैसला

नोनीहाट : दुमका जिले के रामगढ़ प्रखंड के लतबेरवा पंचायत के कडंबा टोला में एक 35 वर्षीय विधवा के साथ उसके ससुर द्वारा दुष्कर्म किये जाने का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार महिला के पति की दो साल पहले मौत हो चुकी है. ससुर द्वारा यौन शोषण किये जाने पर पीड़िता ने इस घटना की जानकारी मडप्पा निवासी अपने भाई को दी. जिसके बाद उसके भाई ने घटना की जानकारी उस गांव के मांझी हड़ाम चुड़का हांसदा को दी. गुरुवार को मांझी हड़ाम और अन्य ग्रामीणों ने मिल कर पंचायती की, जिसमें आरोपित ससुर को नंगा कर पूरे गांव में घुमाने का फैसला लिया गया.
फैसले अनुसार विधवा पतोहू से दुष्कर्म करने वाले 70 वर्षीय उस वृद्ध को नंगा कर पूरे गांव में घुमाया गया. इस दौरान मांझी हड़ाम चुड़का हांसदा के अलावा ग्राम प्रधान गुरु मारंडी, मंगल मरांडी, पलुस टुडू, रुपेश हांसदा, प्रदीप टुडू, देवलाल मरांडी, किरानी मुर्मू व अन्य ग्रामीण मौजूद थे. पीड़िता को एक बेटा व एक बेटी है. मामले में हंसडीहा थाना प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि उन्हें इस घटना की जानकारी नहीं है.
पीड़िता ने दुष्कर्म के मामले की जानकारी अपने भाई को दी
भाई ने माझी हड़ाम को वस्तुस्थिति से कराया अवगत
पंचायती में लिया गया फैसला
पुलिस को मामले की जानकारी नहीं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें