14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्थानीयता नीति के खिलाफ फूंका सीएम का पुतला

आंदोलन . 1932 के खतियान को आधार मानकर स्थानीय नीति परिभाषित करने की उठी मांग दुमका : स्थानीयता नीति के विरोध में भुरकुंडा पंचायत के ग्रामीणों ने सीएम रघुवर दास और कल्याण मंत्री डाॅ लोइस मरांडी का पुतला दहन किया. साथ ही ग्रामीणों ने शिशु बागन में एक बैठक भी की और 1932 के खतियान […]

आंदोलन . 1932 के खतियान को आधार मानकर स्थानीय नीति परिभाषित करने की उठी मांग

दुमका : स्थानीयता नीति के विरोध में भुरकुंडा पंचायत के ग्रामीणों ने सीएम रघुवर दास और कल्याण मंत्री डाॅ लोइस मरांडी का पुतला दहन किया. साथ ही ग्रामीणों ने शिशु बागन में एक बैठक भी की और 1932 के खतियान को आधार मानकर झारखंड की स्थानीय नीति परिभाषित करने की मांग की. साथ ही निर्णय लिया गया कि ऐसा नहीं होता है, तो आदिवासी और मूलवासी सड़क पर उतर कर आंदोलन करेंगे.
इसके लिए आदिवासी और मूलवासी झारखंड बचाओ आखड़ा संगठन बनाने का निर्णय लिया है. मौके पर मंत्री मुर्मू, लोविन मरांडी, अनिल मरांडी, जय मंगल मरांडी, सलीम मरांडी, बुधन राय, मंगल मुर्मू, स्टेफन मरांडी, सुरेन्द्र राणा, जोसेफ मुर्मू, बालेश्वर मुर्मू, सुनील टुडू, जयश्री टुडू, किशोर टुडू, लुबिन मुर्मू, सोनातन किस्कू, कलाचांद मोदी, नंदलाल रॉय, बड़का हांसदा, शिवलाल मुर्मू, दुलाड़ सोरेन, लिलमुनी मरांडी, खेंदले सोरेन, लिलामुनी बास्की, बाहा टुडू, एलिबना टुडू, रुबिलाल सोरेन आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें