दासपाड़ा में जल संकट से जूझ रहे वार्ड तीन के लोग, अब तक योजना तहत नहीं बिछी पाइप
Advertisement
ग्रामीणों में किया जमकर विरोध, बंद कराया काम
दासपाड़ा में जल संकट से जूझ रहे वार्ड तीन के लोग, अब तक योजना तहत नहीं बिछी पाइप पानी लाने के लिए काफी दूर जाना पड़ रहा वार्डवासियों को लोगों ने कल्याण मंत्री के नाम एक ज्ञापन भी भेजा है और आवश्यक पहल करने का अनुरोध किया दुमका : शहर के वार्ड नंबर तीन की […]
पानी लाने के लिए काफी दूर जाना पड़ रहा वार्डवासियों को
लोगों ने कल्याण मंत्री के नाम एक ज्ञापन भी भेजा है और आवश्यक पहल करने का अनुरोध किया
दुमका : शहर के वार्ड नंबर तीन की जनता इन दिनों गंभीर जल संकट से जूझ रही है. इस वार्ड के कई प्रमुख हिस्से में अब तक शहरी जलापूर्ति योजना के तहत पाइप बिछाने का कार्य पूरा नहीं कराया गया है. इधर चापानल का जलस्तर भी गिरता जा रहा है. पीने तथा रोजमर्रा के कार्य के लिए इन्हें पानी लाने के लिए काफी दूर जाना पड़ रहा है. उग्र लोगों ने वार्ड पार्षद किशोरेंद्र दास के उपेक्षित रवैया को लेकर भी क्षोभ जताया.
लोगों का कहना है कि जलापूर्ति योजना के तहत सभी मुहल्ले एवं आसपास के गांव में पाइप बिछाया जाना है. लेकिन उनके मुहल्ले के दासपाड़ा की अब तक उपेक्षा की जाती रही है. उन मुहल्लों में पाइप बिछाया जा रहा है, जहां संपन्न लोग बसे हुए हैं, जिनके घरों में बोरिंग है. इस मुहल्ले में 12 सौ से अधिक लोग रहते हैं. पर जलापूर्ति योजना के तहत इस मुहल्ले में पाइप नहीं बिछाकर दूसरे मुहल्ले में आज भी पाइप बिछ रहा था.
मांग पूरी नहीं होने पर क्षुब्ध लोगों ने दूसरे मुहल्ले में बिछ रहे पाइप लाइन का काम को बंद करा दिया. लोगों ने कहा कि जब तक दासपाड़ा में पेयजल की समस्या दूर नहीं हो जाती है. तब तक उनका विरोध जारी रहेगा. लोगों ने कल्याण मंत्री के नाम एक ज्ञापन भी भेजा है और आवश्यक पहल करने का अनुरोध किया है. ज्ञापन में राम नंदन लाल, हरि नंदन लाल, परिमल दे, पप्पू साह, नीलकांत मंडल, पंकज दास, सदानंद गोराई, रवि दास, डब्लू दास, बाबू दास, फटीक दास, सुकु दास, प्रदीप हाजरा, हरिमोहन दास, मधु दास के नाम शामिल हैं.
क्या कहते हैं लोग
दासपाड़ा में कुल 6 चापानल हैं. लेकिन किसी से भी पानी नहीं निकलता है. इतनी गरमी में लोग वार्ड से दूसरे वार्ड में जाकर पानी लाते हैं. जहां जिला प्रशासन भीषण गरमी को देखते हुए पेयजल के लिए सकारात्मक पहल नहीं कर रहा है. वहीं वार्ड में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है.
बाबू दास
वार्ड पार्षद चुनाव के समय सभी उम्मीदवार बड़े-बड़े वादे करते हैं. लेकिन चुनाव जीतने के कई साल बाद जनप्रतिनिधि अपने वादे भूल जाते हैं. मुहल्ले में पेयजल एवं गंदगी की समस्या बनी हुई है. गंदगी का अंबार लगा हुआ है.
आद्री देवी
वार्ड पार्षद के पास पेयजल के एक स्टैंड पोस्ट का आवेदन दिया गया. लेकिन सिर्फ आश्वासन के सिवाय कुछ भी पहल नहीं हो सकी है. अगर ऐसा भी प्रयास कर दिया जाता, तो परेशानी नहीं होती.
पार्वती देवी, महिला
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement