बासुकिनाथ : झारखंड हाइकोर्ट के न्यायाधीश प्रमथ पटनायक ने रविवार को सपरिवार बाबा फौजदारीनाथ की पूजा-अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना की. मंदिर पंडितों ने उन्हें विधि विधानपूर्वक पूजा आरती कराया. पूजा के उपरांत वन विभाग के गेस्ट हाउस में कोर्ट अधिकारियों से बातचीत कर आवश्यक निर्देश दिये.
मौके पर जिला जज बीएन पांडेय, रजिस्ट्रार अमरेश कुमार, मंदिर प्रभारी सह बीडीओ संजय कुमार दास, पुलिस निरीक्षक मनोज कुमार ठाकुर, एसआइ गुप्तेश्वर तिवारी, नारायण सिंह, पंडित तेजनारायण, कुंदन पत्रलेख, तुलसी राम, प्रमेश गण सहित अन्य कोर्ट कर्मी मौजूद थे.
लोगों को दी गयी 181 की जानकारी : रामगढ़. प्रखंड के विभिन्न इलाकों में रविवार को जन शिकायत केंद्र 181 की जानकारी लोगों को दी गयी. इसके लिए क्षेत्र में एक रथ भ्रमण कर लोगों को गांव व लोगों के विभिन्न शिकायतों से सरकार को सीधे अवगत कराने के लिए 181 नंबर के बारे में बताया गया.
ग्रामीणों को जानकारी दी गयी कि वे किसी भी समस्या को 181 पर काल कर साझा कर सकते हैं. रथ में वीडियो क्लिप के जरीये इससे शिकायत करने का तरीका और माध्यमों के बारे में विस्तार से बताया गया.
प्रज्ञा केंद्र में इंटरनेट सेवा ठप
संचालकों को पश्चिम बंगाल या दुमका शहर जाकर करना पड़ रहा है काम
रानीश्वर : प्रखंड के अधिकांश प्रज्ञा केंद्रों में इंटरनेट सेवा ठप हो गयी है. जिससे केंद्र के संचालकों को काफी परेशानी हो रही है़ जानकारी के अनुसार सिर्फ आसनबनी के प्रज्ञा केंद्र में ही इंटरनेट सेवा ठीक से काम कर रही है़ शेष पंचायतों में इंटरनेट सेवा ठप पड़ गयी है. जिससे केंद्र के संचालकों को पश्चिम बंगाल या दुमका शहर जाकर काम करना पड़ रहा है़ आसनबनी में नेटवर्क ठीक है तथा रघुनाथपुर व रानीश्वर बाजार में भी नेटवर्क रहता है़
रघुनाथपुर कुमिरदहा पंचायत में व रानीश्वर पाथरा पंचायत के अधीन है़ कुमिरदहा व पाथरा तथा सादीपुर पंचायत के प्रज्ञा केंद्र संचालक सक्रिय नहीं है़ वृंदावनी, गोबिंदपुर, बिलकांदी, बांसकुली, धानभाषा, मोहुलबोना, पाटजोड़, हरिपुर, रांगालिया आदि पंचायत के प्रज्ञा केंद्र संचालक सक्रिय है.