दुमका : शहर के सोनुवाडंगाल के संदीप कुमार मंडल ने नेट में सफलता पाई है. यह परीक्षा सीसीएसई द्वारा आयोजित की गई थी, जिसमें संदीप ने इतिहास विषय ये जेआरएफ व एसोसिएट प्रोफेसर के लिए क्वालीफाई किया है. इसके पहले सत्र 2014 में संदीप ने परीक्षा दी थी, लेकिन जेआरएफ में क्वालीफाई नहीं किया था.
मूल रूप से जरमुंडी प्रखंड अंतर्गत चोरखेदा गांव निवासी संदीप वर्तमान में जामा में प्राथमिक विद्यालय लकड़जोरिया में शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं. इस सफलता का श्रेय उसने मार्ग दर्शी शिक्षक पीसी मिश्रा और अपनी मां राजपति देवी को दिया है.