Advertisement
स्कूल चलें अभियान . प्रभात फेरी निकाल बच्चों ने किया जागरूक
अपने बच्चों को स्कूल जरूर भेजें नारायणपुर : स्कूल चलें अभियान कार्यक्रम 2016 के तहत प्रखंड के अनेकों विद्यालय मंे सोमवार की सुबह प्रभात फेरी निकाली गयी. प्रभात फेरी मंे विद्यालय के बच्चों के द्वारा माता- पिता करें भूल सब बच्चों को भेजें स्कूल, पहले पढ़ाई फिर विदाई समेत कई गगन भेदी नारे लगाये गये. […]
अपने बच्चों को स्कूल जरूर भेजें
नारायणपुर : स्कूल चलें अभियान कार्यक्रम 2016 के तहत प्रखंड के अनेकों विद्यालय मंे सोमवार की सुबह प्रभात फेरी निकाली गयी. प्रभात फेरी मंे विद्यालय के बच्चों के द्वारा माता- पिता करें भूल सब बच्चों को भेजें स्कूल, पहले पढ़ाई फिर विदाई समेत कई गगन भेदी नारे लगाये गये. अपने -अपने पोषक क्षेत्र मंे यह प्रभात फेरी जागरुकता को लेकर निकाली गयी. उमवि गोकूला, जंगलपुर, चंद्रपुर, मुरलीपहाड़ी समेत अनेकों विद्यालय में इसका आयोजन किया गया. इसके अलावे बच्चों अपने पोषक क्षेत्र के अभिभावकों के साथ इसके महत्व को बताया. विद्यालय के शिक्षक परेशनाथ दुबे, सुनील हांसदा, महताब आलम, अख्तर अंसारी समेत कई शिक्षक प्रमुख रूप से मौजूद थे.
बिन्दापाथर . विद्यालय चलें चलायें अभियान के तहत आज गेडि़या अंचल के उउवि बिन्दापाथर, उउवि चापुडि़या, उमवि पुतुलजोड़, मवि खैरा, उमवि तोड़ो, उमवि चरकादह, प्रावि लखियाबाद ‘ख’ सहित सभी विद्यालयों में विद्यालय के छात्र- छात्राओं ने प्रभात फेरी निकाली. आधी रोटी खायेंगे फिर भी स्कूल जायेंगे, सभी बच्चों को पढ़ना है सबका नामांकन कराना है आदि नारों के साथ बच्चों ने विद्यालय के पोषक क्षेत्र में परिभ्रमन किया. विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिका, विद्यालय प्रबंधन समिति व ग्राम शिक्षा समिति के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व सदस्य ने भी प्रभात फेरी में हिस्सा लिया. इस अवसर पर बीपीओ कृष्ण मनोहर सिंह, सीआरपी बी साधु, तपन सिंह, श्यामसुंदर पंडित, महावार यादव आदि थे.
मुरलीपहाड़ी . उमवि घाटी पांडेडीह में स्कूल चलंे चलायें अभियान को सफल बनाने को लेकर प्रभात फेरी निकाली गयी. जिसका नेतृत्व शिक्षक दिनेश करमाली एवं विनोद कुमार मेहता कर रहे थे. इस प्रभात फेरी के माध्यम से पोषक क्षेत्र में घूम-घूमकर कर लोगों को जागरूक किया गया.
कुंडहित . आदर्श मध्य विद्यालय कुंडहित में स्कूल चले अभियान को लेकर प्रभात फे री निकाली गयी. जिसका नेतृत्व सचिव सपन पातर ने किया. रैली विद्यालय परिसर से प्रारंभ हुई जो प्रखंड कार्यालय तक पहुंच कर विभिन्न नारे लगाये. रैली के माध्यम से बच्चों को विद्यालय भेजने की अपील की गयी.
नाला . स्कूल चलें चलायें अभियान को लेकर नाला प्रखंड विभिन्न विद्यालयों में जागरूकता प्रभात फेरी निकाली गयी.
इस दौरान उप्रावि गोपालपुर, मवि सकजुडि़या, कन्या मवि नाला, मवि नाला, नवप्राथमिक विद्यालय सहरजोरिया, मवि सियारकेटिया सहित अन्य विद्यायलायों में प्रभात फेरी निकाल कर लोगों को जागरूक किया गया. इस अवसर पर प्रअ सरस्वती दास, एसएमसी के अध्यक्ष मिठु देवी, भीइसी के विजय बाउरी, सहित विद्यालय के छात्र-छात्रायें रैली में शामिल हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement