बंद रहा दुमका बाजार
Advertisement
रोष. उत्पाद शुल्क वापस लेने की मांग लेकर सर्राफा व्यवसायियों का फूटा आक्रोश
बंद रहा दुमका बाजार उत्पाद कर में एक प्रतिशत की बढ़ोतरी के विरोध में पिछले कई दिनों से स्वर्ण व्यवसायी आंदोलनरत हैं. सरकार पर लगातार वापसी की दबाव बना रहे हैं. जिसे लेकर गुरुवार को देश व्यापी बंदी को सफल बनाने में जुटे रहे. शहर में दिखा व्यापक असर, पेट्रोल पंप तक भी रहा बंद […]
उत्पाद कर में एक प्रतिशत की बढ़ोतरी के विरोध में पिछले कई दिनों से स्वर्ण व्यवसायी आंदोलनरत हैं. सरकार पर लगातार वापसी की दबाव बना रहे हैं. जिसे लेकर गुरुवार को देश व्यापी बंदी को सफल बनाने में जुटे रहे.
शहर में दिखा व्यापक असर, पेट्रोल पंप तक भी रहा बंद
बाइक पर सवार होकर दिनभर बंदी को सफल बनाने में जुटे रहे
दुमका : सर्राफा व्यवसायियों के संगठन अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ शोध व विकास संस्था के आह्वान पर गुरुवार को न सिर्फ दुमका के आभूषण विक्रेताओं ने बल्कि दूसरे दुकानदारों ने भी अपनी-अपनी प्रतिष्ठानें बंद रखी तथा आंदोलन को जायज बताते हुए सरकार ने स्वर्ण कारोबार में एक्साइज ड्यूटी वापस लेने की मांग की. सुबह-सुबह ही सैकड़ों मोटरसाइकिलों पर सवार होकर सर्राफा कारोबारियों ने दुकानदारों से दुकान बंद रखने की अपील करनी शुरू कर दी.
इक्का-दुक्का दुकान खुले भी दिखे, तो सर्राफा व्यवसायियों ने उसे बंद करा दिया. वहीं पेट्रोल पंप तक को बंद करा दिया गया. दिन भर सर्राफा व्यवसायी सड़कों पर घूमते रहे और बंद को सफल बनाने में लगे रहे. बंद को झारखंड मुक्ति मोरचा, झारखंड विकास मोरचा, सदान एकता परिषद, मजूदर संघ, चैंबर ऑफ काॅमर्स आदि का भी समर्थन प्राप्त था. प्रदर्शन में शामिल रहकर बंद को सफल बनाने में अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ शोध व विकास संस्था के दुमका जिला इकाई के पंकज वर्मा, बबलू वर्मा, राज वर्मा, नव वर्मा, चंद्रशेखर पोद्दार, संतोष वर्मा, संदीप वर्मा, जितेन वर्मा, मनोज वर्मा आदि की भूमिका अहम रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement