9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विरोध . एक्साइज ड्यूटी के खिलाफ बंद रही स्वर्णाभूषण की दुकानें

स्वर्णकारों ने निकाली बाइक रैली स्वर्णकारों ने सरकार की इस नीति को दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए इसे काला कानून कहा. बाइक रैली में केंद्र सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की. दुमका : सरकार द्वारा स्वर्णाभूषणों पर लगाये गये एक्साइज ड्यूटी के खिलाफ उपराजधानी दुमका के सभी स्वर्णाभूषण की दुकानें बंद रहीं. बुधवार से अखिल भारतीय […]

स्वर्णकारों ने निकाली बाइक रैली

स्वर्णकारों ने सरकार की इस नीति को दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए इसे काला कानून कहा. बाइक रैली में केंद्र सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की.
दुमका : सरकार द्वारा स्वर्णाभूषणों पर लगाये गये एक्साइज ड्यूटी के खिलाफ उपराजधानी दुमका के सभी स्वर्णाभूषण की दुकानें बंद रहीं. बुधवार से अखिल भारतीय स्वर्णकार समाज एवं शोध संस्थान के बैनर तले स्वर्णकारों का एक्साइज डयूटी के खिलाफ अनिश्चतकालीन बंदी शुरू हो गयी है. बंदी को लेकर स्वर्णकारों ने एक मोटरसाइकिल रैली भी निकाली और केंद्र सरकार के काले कानूनों तथा नीतियों का विरोध किया. कहा कि जब कांग्रेस द्वारा एक्साइज ड्यूटी लगायी जा रही थी,
तब भाजपा आगे आयी और स्वर्णकारों के समर्थन में खड़ी रही. लेकिन जब आज केंद्र व राज्य में भाजपा की सरकार बनी तो वही पार्टी ऐसे काले कानून लागू करने को आतुर हो रही है. स्वर्णकारों ने कहा कि जब ये एक्साइज ड्यूटी नहीं हटायी जाती है, तब तक हड़ताल जारी रहेगा. भाजपा की सरकार बनते ही लोगों को अच्छे दिन देखने को मिलने लगे हैं, पहले किसान आत्महत्या कर रहे थे और अब स्वर्णकार भी आत्महत्या को विवश होंगे.
बुधवार को शहर के सभी स्वर्णभूषण के प्रतिष्ठान बंद रहे और सभी स्वर्णकारों ने काले कानून का खुलकर विरोध किया. साथ ही समाज के अन्य लोगों से भी इसके खिलाफ आवाज बुलंद करने की अपील की. मौके पर पंकज वर्मा, बबलू वर्मा, मानव वर्मा, राज वर्मा, संतोष पांद्दार, जितेन वर्मा, अर्जुन पोद्दार, माधव नंदी, चंद्रशेखर पोद्दार, गौतम वर्मा, अजय पोद्दार, लालु वर्मा सहित बड़ी संख्या में स्वर्णकार मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें