फागुडीह विद्यालय में जांच को पहुंचे डीएसइ झब्बू पंडित आरोपों से घिरे हेडमास्टर का होगा तबादला—————फोटो : 18 जाम 09 जांच करते जिला शिक्षा अधीक्षक झब्बू पंडित, 10 पठन पाठन करते बच्चे.प्रतिनिधि, जामताड़ाफागुडीह उत्क्रमित मध्य विद्यालय में गुरुवार को ग्रामीणों द्वारा ताला जड़ दिये जाने के बाद शुक्रवार को डीएसई झब्बू पंडित मामले की जांच करने पहुंचे. इस दौरान डीएसइ ने कहा कि विद्यालय में भवन निर्माण में निश्चित रूप से घपला हुआ है. भवन की स्थिति देखने से पता चलता है कि राशि का बंदरबांट किया गया है. उन्होंने कहा कि जांच की प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही कार्रवाई की जायेगी. गुरुवार को ग्रामीणों ने जमकर बवाल काटा था और प्राचार्य को हटाये जाने की मांग की थी. उन्होंने विद्यालय की व्यवस्था देख साफ कह दिया कि इस विद्यालय से वर्तमान में पदस्थापित प्राचार्य का तबादला किया जायेगा. विद्यालय में न तो साफ सफाई की कोई व्यवस्था है ना ही एमडीएम ठीक से चलाया जा रहा है. जांच में विद्यालय फंड में भी घपले की बात सामने आती है तो प्राचार्य से राशि भी वापस ली जायेगी. विद्यालय भवन व शौचालय निर्माण की जांच जेई से करायी जायेगी.सीआरपी के कामकाज पर जतायी नाराजगीजांच के दौरान डीएसई ने सीआरपी अरुण राणा के काम काज पर काफी नाराजगी जतायी. कहा : प्रबंधन समिति के चयन की सीमा अवधि तीन साल है. लेकिन इस विद्यालय में चार साल इसका चयन नहीं हो सका है. जिसको लेकर उन्होंने सख्त आदेश दिया कि प्रबंध समिति का जल्द चयन करें.मौके पर मुखिया लखिद्र मुर्मू, शिक्षा विभाग के विनोद कुमार, सौरभ कुमार, सीआरपी अरुण राणा सहित ग्रामीण मौजूद थे.
BREAKING NEWS
??????? ???????? ??? ???? ?? ?????? ????? ????? ?????
फागुडीह विद्यालय में जांच को पहुंचे डीएसइ झब्बू पंडित आरोपों से घिरे हेडमास्टर का होगा तबादला—————फोटो : 18 जाम 09 जांच करते जिला शिक्षा अधीक्षक झब्बू पंडित, 10 पठन पाठन करते बच्चे.प्रतिनिधि, जामताड़ाफागुडीह उत्क्रमित मध्य विद्यालय में गुरुवार को ग्रामीणों द्वारा ताला जड़ दिये जाने के बाद शुक्रवार को डीएसई झब्बू पंडित मामले की जांच […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement