27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

??????? ????? ??? 250 ?????? ?? ?? ??? ?????????? ???? ?? ????

राजबांध पलासी में 250 वर्षों से हो रही अन्नपूर्णा देवी की पूजा प्रतिनिधि, शिकारीपाड़ाशिकारीपाड़ा प्रखंड के पलासी पंचायत अंतर्गत राजबांध पलासी गांव मे अन्नपूर्णा देवी की पूजा 250 वर्षों से हो रही है. सेवाइत लखन चन्द्र चौधरी ने बताया कि उनके परदादा दल गोविंद चौधरी के पूर्वजों द्वारा 1760 ई के आस पास अन्नपूर्णा देवी […]

राजबांध पलासी में 250 वर्षों से हो रही अन्नपूर्णा देवी की पूजा प्रतिनिधि, शिकारीपाड़ाशिकारीपाड़ा प्रखंड के पलासी पंचायत अंतर्गत राजबांध पलासी गांव मे अन्नपूर्णा देवी की पूजा 250 वर्षों से हो रही है. सेवाइत लखन चन्द्र चौधरी ने बताया कि उनके परदादा दल गोविंद चौधरी के पूर्वजों द्वारा 1760 ई के आस पास अन्नपूर्णा देवी की पूजा की शुरुआत की गई थी. बंगाल पंचाग के अनुसार 28 से 30 अगहन तक देवी की पूजा अर्चना की जाती है. देवी को नवान्न का भोग लगाया जाता है तथा आसपास के गावों के ग्रमीणों में वितरण की जाती है. इसके 8 बाद दिनों तक मेला आयोजित की जाती है. अन्नपूर्णा देवी की पूजा के लिए 14 बीघा जमीन सेवाइत के पूर्वजों द्वारा दान में दी गई है. देवी की पूजा अर्चना में सेवाइत लखन चन्द्र चौधरी, सुजित चौधरी, सुचांद चौधरी, भागीरथ सरकार ,पुजारी काजल कुमार चक्र वर्ती, बाबू भंडारी, ग्राम प्रधान राजीव लोचन साव आदि आयोजन में विशेष भूमिका अदा कर रहे है………………………………फोटो18 शिकारीपाडा 2राजबांध पलासी में स्थापित मां अन्नपूर्णा देवी की प्रतिमा……………………………….

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें