चुनाव परिणाम// प्रमुख, उपप्रमुख व उपमुखिया के लिए दांव-पेंच शुरू रानीश्वर. पंचायत चुनाव संपन्न होने के बाद अब प्रखंड स्तर पर पंचायत समिति के प्रमुख, उपप्रमुख व उपमुखिया चयन के लिए दांव पेंच शुरू हो गये हैं. रानीश्वर में 17 पंचायत में पंचायत समिति के लिए बीस सदस्य है़ं यहां प्रमुख का पद अजजा अन्य के लिए आरक्षित है़ नये निर्वाचित पंचायत समिति सदस्य में से कौन प्रमुख बनेंगे़ इसे लेकर दांव पेंच शुरू हो चुका है़ वहीं उपप्रमुख के लिए भी पंचायत समिति के सदस्यों की दौड़ शुरू हो गयी है़ उधर 17 पंचायत में उपमुखिया चयन को लेकर नये निर्वाचित वार्ड सदस्यों का भी दांव पेंच शुरू हो गया है़मुखिया को मिला प्रमाण पत्ररानीश्वर : पंचायत चुनाव में नव निर्वाचित छह पंचायत के मुखियाओं को शुक्रवार को प्रमाण दिया गया. अंचलाधिकारी प्रभाष चंद्र दास के हाथों इन सभी पंचायतों के मुखियाओं के बीच प्रमाण पत्र का वितरण किया गया. सीओ श्री दास ने बताया कि सुखजोड़ा, सादीपुर, पाटजोड़, दक्षिणजोल, हरिपुर व पाथरा पंचायत के नव निर्वाचित मुखियाओं ने प्रमाण पत्र प्राप्त किया़ बांसकुली व तालडंगाल पंचायत के नव निर्वाचित मुखिया ने प्रमाण पत्र आज प्राप्त नहीं किया़ अन्य पंचायत के मुखियाओं ने पहले ही जीत का प्रमाण पत्र प्राप्त कर लिया है़
BREAKING NEWS
????? ??????// ??????, ???????? ? ???????? ?? ??? ????-???? ????
चुनाव परिणाम// प्रमुख, उपप्रमुख व उपमुखिया के लिए दांव-पेंच शुरू रानीश्वर. पंचायत चुनाव संपन्न होने के बाद अब प्रखंड स्तर पर पंचायत समिति के प्रमुख, उपप्रमुख व उपमुखिया चयन के लिए दांव पेंच शुरू हो गये हैं. रानीश्वर में 17 पंचायत में पंचायत समिति के लिए बीस सदस्य है़ं यहां प्रमुख का पद अजजा अन्य […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement