25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

?????. ???????? ?? ????? ?? ???? ??? ???????, ????? ?? ??? ?? ???? ??? ?? ??????

अपराध. दुष्कर्म के मामले को लेकर हुई पंचायती, आरोपी के मां ने थाना में की शिकायत * पंचायती में ग्राम प्रधान ने आरोपी पर लगाया 1.5 लाख रूपये का जुर्माना* साप्ताहिक हाट से लौटने के क्रम में आरोपी ने महिला के साथ किया दुष्कर्मप्रतिनिधि, काठीकुंडकाठीकुंड प्रखंड अंतर्गत कैरासोल गांव में एक महिला के साथ दुष्कर्म […]

अपराध. दुष्कर्म के मामले को लेकर हुई पंचायती, आरोपी के मां ने थाना में की शिकायत * पंचायती में ग्राम प्रधान ने आरोपी पर लगाया 1.5 लाख रूपये का जुर्माना* साप्ताहिक हाट से लौटने के क्रम में आरोपी ने महिला के साथ किया दुष्कर्मप्रतिनिधि, काठीकुंडकाठीकुंड प्रखंड अंतर्गत कैरासोल गांव में एक महिला के साथ दुष्कर्म का फैसला पंचायती में नहीं होने के बाद महिला ने कानून की शरण ली है. विवाहित महिला अपने पति के साथ सोमवार को हाट से घर लौट रही थी,उसी क्र म में धनकुटा गांव के ईश्वर हेंब्रम ने महिला के साथ दुष्कर्म किया. महिला का आरोप है कि वह जब हटिया से लौट रही थी, तो पति नशे में थे. जिसका फायदा उठाते हुए ईश्वर ने उसे उसके घर कैरासोल पहुंचाने की बात कहते हुए उसे ले जाने की बात कही और रास्ते में जबरन दुष्कर्म किया. महिला दो बच्चों की मां है और अभी वह गर्भवती भी है. दूसरे दिन महिला ने ग्राम प्रधान से इसकी शिकायत की, जिसके बाद ग्राम प्रधान ने धनकुट्टा के ग्राम प्रधान के सहयोग से मामले पर पंचायती हुई. पंचायती में डेढ़ लाख का जुर्मानाबैठक की अध्यक्षता कर रहे गंधर्व निवासी सुनील हांसदा ने बताया कि बैठक में गंधर्व,मोहडंगाल,कर्णपुरा सहित कुल 30 गांव के ग्रामीण उपस्थित हुए थे. बैठक में आरोपी को डेढ़ लाख रूपए का जुर्माना सुनाया गया, जिसे देने में अपनी असमर्थतता आरोपी की मां ने जताया. इसके बाद आरोपी की मां ने काठीकुंड थाना पहुंच कर इसकी शिकायत कर दी. कहा वो महिला को अपनी बहु बना कर रखने को तैयार है लेकिन पंचायती में भारी भरकम जुर्माना मढ़ कर सख्ती बरती जा रही है. इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए अवर निरीक्षक सचिन कुमार दास ने ग्राम प्रधान के सहयोग से आरोपी को हिरासत में ले लिया और पूछताछ करने लगी………………………..फोटो 17 काठीकुंड 01पंचायती करते ग्रामीण.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें