23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

????????? ?? ?????? ?? ????? ????????? ?? ???? ?????

प्राचार्य की मनमानी के खिलाफ ग्रामीणों ने खोला मोरचा विद्यालय में जड़ा तालासूचना पर पहुंचे बीइओ ने समझा-बुझा कर मामले को कराया शांतफोटो : 19 जाम 08,09प्रतिनिधि, जामताड़ा फागुडीह के ग्रामीणों ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्राचार्य की मनमानी के खिलाफ स्कूल में ताला जड़ दिया. ग्रामीणों ने बताया कि दो दिनों से बच्चों को […]

प्राचार्य की मनमानी के खिलाफ ग्रामीणों ने खोला मोरचा विद्यालय में जड़ा तालासूचना पर पहुंचे बीइओ ने समझा-बुझा कर मामले को कराया शांतफोटो : 19 जाम 08,09प्रतिनिधि, जामताड़ा फागुडीह के ग्रामीणों ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्राचार्य की मनमानी के खिलाफ स्कूल में ताला जड़ दिया. ग्रामीणों ने बताया कि दो दिनों से बच्चों को एमडीएम नहीं दिया गया है. वहीं प्राचार्य शायद संयोग ही विद्यालय में आते हैं और अगर आते भी हैं तो उपस्थिति बना कर चले जाते हैं. मामले की जानकारी मिलते ही बीइओ गणेश प्रसाद सिंह विद्यालय पहुंचे और गांववालों को शांत कराया. काफी मशक्कत के बाद ग्रामीण शांत हुए. वहीं मामले को लेकर पूर्व मुखिया लखिद्र मुर्मू ने बताया कि विद्यालय के प्राचार्य टुनटुन दास को इन सभी समस्या को लेकर बुधवार को ग्रामीणों ने बैठक में बुलाया था. पूरे दिन गांव के लोग प्राचार्य की आने की आस में बैठे रहे. लेकिन प्राचार्य नहीं आये. दूसरे दिन भी गांव के लोगों ने बैठक बुलायी लेकिन प्राचार्य नहीं आये. जिस कारण आक्रोशित ग्रामीणों ने विद्यालय में ताला में जड़ दिया. मौके पर ग्रामीण शाहिद अंसारी, मिथुन राउत, अताउल अंसारी, शंभु माझी, मंटू मियां सहित अन्य मौजूद थे. ………………………………………… कहते हैं बीइओ बीईओ गणेश प्रसाद चौधरी ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया की जांच कर कार्रवाई की जायेगा. जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई की जायेगी. कहते हैं प्राचार्यविद्यालय के प्राचार्य टुनटुन दास ने कहा कि मैं कुछ नहीं कह सकता हूं. विभाग के जांच के उपरांत ही अपनी बातों को रखूंगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें