21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

?????. 12 ?? ????? ???? ?? ?????????

अपराध. 12 पर बिजली चोरी की प्राथमिकीसरैयाहाट. बिजली चोरी करने के मामले में सरैयाहाट के 12 लोगों पर विद्युत विभाग के जेई कंचन टुडू द्वारा 12 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. इनमें प्रखंड के केन्दुआ व टोंगी गांव के ज्योतिन कापरी, अनिश्र कापरी, हृदय भगत, तारणी राय, विरेन्द्र चौधरी, पवन कुमार यादव, बलराम यादव, […]

अपराध. 12 पर बिजली चोरी की प्राथमिकीसरैयाहाट. बिजली चोरी करने के मामले में सरैयाहाट के 12 लोगों पर विद्युत विभाग के जेई कंचन टुडू द्वारा 12 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. इनमें प्रखंड के केन्दुआ व टोंगी गांव के ज्योतिन कापरी, अनिश्र कापरी, हृदय भगत, तारणी राय, विरेन्द्र चौधरी, पवन कुमार यादव, बलराम यादव, मणिकांत झा, सुशील ठाकुर, पंचानन्द मंडल, समीर मंडल शामिल हैं. अभियंता श्री टुडू ने बताया कि इन लोगों का बिजली बिल बकाया था, जिससे बिजली कनेक्शन काट दिया गया था. इसके बाबजूद इन लोगों द्वारा अवैध रूप से बिजली की चोरी कर उपयोग किया जा रहा था. जिसे छापेमारी के दौरान पकड़ लिया गया. छापामारी दल में विधुत विभाग के पदाधिकारी सहित फे्रन्चायजी के कर्मचारी, बिजली पोल मिस्त्री आदि शामिल थे. मसलिया में भी हुई छापेमारीइधर मसलिया क्षेत्र के विभिन्न गांवों में बिजली चोरी करने को लेकर विद्युत विभाग द्वारा छापेमारी की गई. छापामारी के दौरान कई लोगो को अवैध रूप से बिजली जलाते हुए पकड़ा है और उनके तार को भी जब्त कर लिया है़ मसलिया थाना क्षेत्र के नागरापाथर गांव के जयप्रकाश गुप्ता,दलाही गांव के अशोक कुमार मंडल,दिवाकर महतो,सुभाष महतो,संजीव कुमार सिंह, निरज कुमार दास एवं तिलाबाद गांव के संतोष साधु,अक्षय साधु के खिलाफ जुर्माना लगाया गया और मसलिया थाना मेें मामला दर्ज किया गया है. नागरापथर के जयप्रकाश गुप्ता के खिलाफ तीस हजार,अशोक कुमार मंडल के खिलाफ 20 हजार, दिवाकर महतो, सुभाष महतो,संजीव कुमार सिंह, नीरज कुमार दास, संतोष साधु, अक्षय साधु के खिलाफ चार-चार हजार का जुर्माना लगाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें