14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

???????? ?? ???? ????????? ????????

लापरवाही पर होगी न्यायोचित कार्रवाईओके… सीएस ने किया स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण, कर्मियों से कहामोहनपुर, पबिया व नारायणपुर स्वास्थ्य केंद्र का लिया जायजा एएनएम को संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने का दिये निर्देशखराब पड़े उपकरणों की अविलंब मांगी जानकारीफोटो: 17 जाम 22 निर्देश देते सिविल सर्जन प्रतिनिधि, नारायणपुर सिविल सर्जन महावीर प्रसाद गोपालिका ने प्रखंड […]

लापरवाही पर होगी न्यायोचित कार्रवाईओके… सीएस ने किया स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण, कर्मियों से कहामोहनपुर, पबिया व नारायणपुर स्वास्थ्य केंद्र का लिया जायजा एएनएम को संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने का दिये निर्देशखराब पड़े उपकरणों की अविलंब मांगी जानकारीफोटो: 17 जाम 22 निर्देश देते सिविल सर्जन प्रतिनिधि, नारायणपुर सिविल सर्जन महावीर प्रसाद गोपालिका ने प्रखंड में संचालित स्वास्थ्य केंद्र मोहनपुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पबिया तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर का जायजा लिया. उन्होंने कर्मियों को सहयोग की भावना से कार्य करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य केंद्र मोहनपुर का चयन जिले के मॉडल स्वास्थ्य केंद्र के रूप में किया गया है. इस दिशा में शीघ्र कार्य आरंभ किया जायेगा. उन्होंने मोहनपुर के एएनएम पूर्णिमा शील को संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने का निर्देश दिया. पबिया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में एएनएम सुशील लकड़ा को निर्देश दिया कि केंद्र खराब पड़े जेनरेटर समेत अन्य उपयोगी समान को अविलंब ठीक कर इसकी सूचना विभाग को दें. निर्देश के अनुसार अब हर केंद्र में सभी सुविधा चालू रहना चाहिए. उन्होंने सीएससी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संतोष कुमार सोरेन तथा डॉ अरविन्द दास से सीएससी को जिले का नंबर एक स्वास्थ्य केन्द्र बनाने के दिशा में पहल करने के लिए कहा. आप सभी मन से सरकारी सुविधा बहाल करें. इसके लिये सभी कर्मियों को उनके दायित्व का बोध कराएं. इसके बाद भी संबंधित कर्मी के कार्यशैली में सुधार नहीं आता है तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने युनाजेशन कार्य के बारे में भी जानकारी ली. कहा कि इसकी जांच की जायेगी एवं न्यायोचित कार्रवाई की जायेगी. वहीं सहियाओं से अपील की गयी कि वे बेहतर कार्य करें. मौके डीपीएम दीपक कुमार, ओम नारायण, मो. अफाक समेत कई कर्मी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें