अडानी बताये पावर प्लांट से क्या फायदा होगा : एचपीसीहाइ पावर कमेटी में अडानी पावर प्लांट की हुई समीक्षासाहेबगंज में 1600 मेगावाट के पावर प्लांट लगाने का अडानी ने दिया है प्रस्तावबांग्लादेश को की जायेगी बिजली की आपूर्तिमुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई हाइ पावर कमेटी की बैठकवरीय संवाददातारांची : अडानी के साहेबगंज में प्रस्तावित पावर प्लांट पर हाइ पावर कमेटी ने जवाब मांगा है. कमेटी ने पूछा है कि अडानी बताये कि इस पावर प्लांट के लगने से झारखंड को क्या फायदा होगा. मुख्य सचिव राजीव गौबा की अध्यक्षता में प्रोजेक्ट भवन में बुधवार को अडानी पावर प्लांट को लेकर हाइ पावर कमेटी की बैठक हुई.बैठक में अडानी के प्रतिनिधियों ने एक प्रजेंटेशन के माध्यम से बताया कि साहेबगंज में 800 मेगावाट की दो यूनिट लगाने का प्रस्ताव है. करीब 15 हजार करोड़ रुपये का निवेश किया जायेगा. इस पावर प्लांट से उत्पादित शतप्रतिशत बिजली बांग्लादेश को आपूर्ति की जायेगी. कंपनी ने अपने प्रस्तावित पावर प्लांट के लिए राज्य सरकार के साथ एमओयू करने का प्रस्ताव दिया है. जिस पर हाइ पावर कमेटी की बैठक हुई.कमेटी ने अडानी के प्रतिनिधियों से बांग्लादेश के साथ हुए एकरारनामे और शर्त्तों की जानकारी मांगी है. साथ ही यह भी जानना चाहा कि झारखंड में पावर प्लांट लगाने पर पूरी बिजली बांग्लादेश को बेचने पर उनका पूरा व्यापार कितने का होगा और इससे झारखंड को क्या लाभ होगा. अडानी के प्रतिनिधियों ने जल्द ही एकरारनामे की प्रति कमेटी को देने की बात कही. कमेटी ने इसका बाद ही एमओयू पर निर्णय लेने की बात कही है. बैठक में वित्त सह योजना विभाग के प्रधान सचिव अमित खरे, ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव एसकेजी रहाटे व अन्य अधिकारी मौजूद थे.डीआइजी देव बिहारी शर्मा समेत 19 को राष्ट्रपति पदक देने की अनुशंसारांचीपुलिस मुख्यालय ने दो एडीजी समेत 19 पुलिसकर्मियों को राष्ट्रपति पदक देने का अनुशंसा सरकार से की है. सरकार के स्तर पर समीक्षा के बाद संबंधित अधिकारियों व कर्मियों के नामों की अनुशंसा गृह विभाग से की जायेगी. जानकारी के मुताबिक एडीजी कमल नयन चौबे, एडीजी स्पेशल ब्रांच अनुराग गुप्ता, आइजी प्रोविजन आरके मल्लिक, डीआइजी दुमका देव बिहारी शर्मा, एसपी शम्स तबरेज, गिरिडीह के सार्जेंट मेजर जयप्रकाश नाग, एसीबी रांची के एसआइ नवल शर्मा, आइआरबी-दो के सिपाही रामानंद रजक, सरायकेला के एसआइ बैद्यनाथ शर्मा, हजारीबाग के सिपाही यमुना प्रसाद मिश्रा, गिरिडीह जिला बल के सिपाही कुर्बान शाह, दुमका के प्रधान अग्नि चालक राजकिशोर सिंह, हजारीबाग अग्निशमन के कमांडेंट विजयपति सहाय, प्रधान अग्निक शैलेंद्र कुमार, सुधीर कुमार सिंह, महेंद्र सिंह, उत्तम कुमार महतो व दीनकर कुमार देव का नाम शामिल है.
????? ????? ???? ?????? ?? ???? ????? ???? : ??????
अडानी बताये पावर प्लांट से क्या फायदा होगा : एचपीसीहाइ पावर कमेटी में अडानी पावर प्लांट की हुई समीक्षासाहेबगंज में 1600 मेगावाट के पावर प्लांट लगाने का अडानी ने दिया है प्रस्तावबांग्लादेश को की जायेगी बिजली की आपूर्तिमुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई हाइ पावर कमेटी की बैठकवरीय संवाददातारांची : अडानी के साहेबगंज में प्रस्तावित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement