अवैध कोयला लोड पांच बाइक समेत 5 गिरफ्तार प्रतिनिधि, शिकारीपाड़ाथाना क्षेत्र मे दुमका-रामपुरहाट मुख्य पथ पर करमाटांड़ गांव के पास पुलिस ने मंगलवार देर शाम को अवैध कोयला लोड 5 बाईक जब्त किया व 5 बाईक सवारों को गिरफ्तार किया. बाइक संख्या जेएच09स-4758 के चालक ढाका निवासी हफीजुद्दीन अंसारी व मुडभंगा मुफस्सिल दुमका के बीआर20 ए-5854 के चालक मुस्तफा मियां, जेएच 04 जी 6365 के चालक हुसैन अंसारी, जेएच 04 एच 9474 के चालक अकाल अंसारी तथा एक बिना नंबर के बजाज बाईक के चालक मनीरुद्दीन अंसारी के विरुद्ध एस आई निस्तोर केरकेट्टा ने प्राथमिकी दर्ज करायी. दर्ज प्राथमिकी में श्री केरकेट्टा ने बताया कि गुप्त सूचना पर करमाटांड़ मोड़ के पास दुमका-रामपुरहाट मुख्य सड़क पर बादलपाड़ा वन क्षेत्र से 2-2 क्विंटल अवैध कोयला लोड लेकर दुमका जाते हुए उपरोक्त पांचों बाईक सवारो को छापामारी कर गिरफ्तार किया गया. बाईक व अवैध कोयला जप्त कर थाना लाया गया. थाना में उपरोक्त पांचों के विरुद्ध कांड संख्या 124/15 मे 414 भादवि व 30(2) कोयला माइनिंग एक्ट तथा 33 वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया. बुधवार को उपरोक्त पांचों को न्यायिक हिरासत में दुमका भेज दिया गया.
BREAKING NEWS
???? ????? ??? ???? ???? ???? 5 ????????
अवैध कोयला लोड पांच बाइक समेत 5 गिरफ्तार प्रतिनिधि, शिकारीपाड़ाथाना क्षेत्र मे दुमका-रामपुरहाट मुख्य पथ पर करमाटांड़ गांव के पास पुलिस ने मंगलवार देर शाम को अवैध कोयला लोड 5 बाईक जब्त किया व 5 बाईक सवारों को गिरफ्तार किया. बाइक संख्या जेएच09स-4758 के चालक ढाका निवासी हफीजुद्दीन अंसारी व मुडभंगा मुफस्सिल दुमका के बीआर20 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement