पंचायत-// पंचायती राज व्यवस्था. 58 फीसदी पदों पर महिलाओं का कब्जा206 में से 121 पंचायतों में महिला मुखिया 25 में से 14 महिला जिला परिषदवार्ड के 1450 सीटों पर महिलाओं का कब्जापंसस में भी 251 में 140 में महिलाएं………….संवाददाता, दुमकादुमका जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में आधी आबादी के लिए आधे पद आरक्षित थे, लेकिन महिलाओं की भागीदारी जिस तरह से इस चुनाव के दौरान नामांकन से लेकर मतदान में दिखी थी. उसी तरह परिणाम में भी महिलाओं ने लोकतांत्रिक व्यवस्था में पुरुषों की अपेक्षा मजबूत जनाधार साबित किया है. इस बार जिले में 3000 पदों के लिए चुनाव होने थे. 46 पद रिक्त रह गये थे. इनमें वार्ड सदस्य के 2518 पदों में से महिलाओं ने 1450 में , मुखिया के 206 पदों में 121 में, पंचायत समिति सदस्य के 251 में से 140 ने तथा जिला परिषद् के 25 में से 14 में कब्जा जमाया है. महिला सशक्तिकरण के लिए शुभ संकेतपंचायत चुनाव के जो परिणाम आये हैं, उसमें महिलाओं के 58.5 प्रतिशत की भागीदारी नारी सशक्तिकरण की दिशा में शुभ संकेत है. शिक्षाकर्मी से लेकर समाजसेवी और किसान से लेकर छात्रयें तक पंचायत चुनाव में विजयश्री हासिल कर चुकीं हैं. जो गांव से लेकर जिले की तस्वीर बदलने में अपनी अहम भूमिका निभायेंगी…………..वार्ड सदस्यकुल पद: 2518रिक्त: 46महिला जीतीं: 1450पुरुष जीते:1011………….मुखियाकुल पद: 206रिक्त: 00महिला जीतीं:121पुरुष जीते:85………….पंचायत समिति सदस्यकुल पद: 251रिक्त:1महिला जीतीं: 140पुरुष जीते: 110………….जिला परिषद् कुल पद: 25रिक्त: 00महिला जीतीं:14पुरुष जीते:11………….
BREAKING NEWS
??????-// ??????? ??? ????????. 58 ????? ???? ?? ??????? ?? ?????
पंचायत-// पंचायती राज व्यवस्था. 58 फीसदी पदों पर महिलाओं का कब्जा206 में से 121 पंचायतों में महिला मुखिया 25 में से 14 महिला जिला परिषदवार्ड के 1450 सीटों पर महिलाओं का कब्जापंसस में भी 251 में 140 में महिलाएं………….संवाददाता, दुमकादुमका जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में आधी आबादी के लिए आधे पद आरक्षित थे, लेकिन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement