बाल कल्याण समिति ने बिछड़ी बहन को भाई से मिलाया प्रतिनिधि, दुमका दुमका बाल कल्याण समिति बेंच ऑफ मिजस्ट्रेट ने मंगलवार को एक बिछड़ी बहन को उसके भाई से मिला दिया है. मंगलवार को नि:शक्त बालिका पुष्पा (काल्पनिक नाम) को मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रस्तुत किया गया. जहां चेयरपर्सन अमरेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि बालिका पिछले दो महीने से ऑब्जरवेशन होम सह बाल गृह देवघर में रह रही थी. इसकी सूचना जब सीडब्लूसी दुमका को मिली, तो चेयरपर्सन ने इसके घर का पता लगाया और उसके परिवार से मिलने में मदद की. बालिका ने बताया कि उसकी शादी कम उम्र में ही यूपी के एक गाँव में पिता और भाई ने करायी थी और अब वह तीन बच्चे की मां भी है. लेकिन दु:खद है कि अब पुष्पा के साथ उसके पति नहीं हैं, क्योंकि उनके पति की एक दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी, उसके बाद उसकी सास ने उसे ट्रेन में चढ़ा कर घर भेज दिया था और तब से वह अपने भाई व माता के साथ रह रही है. बालिका के पिता की भी मृत्यु हो चुकी है. बड़े भाई ने बताया कि पहले भी ये घर से कभी भी कहीं चली जाती थी, लेकिन फिर वह खुद से वापस भी आ जाती थी. सोमवार को सीडब्लूसी के समक्ष प्रस्तुत करने से पहले डीसीपीओ प्रकाश चंद्र ने घर का निरीक्षण कर भाई और माँ को सीडब्लूसी कार्यालय आने को कहा था, लेकिन कोई घर वाले तय समय तक नहीं आये तो सीडब्लूसी ने नगर थाना प्रभारी विष्णुदेव चौधरी से पुलिस बल मंगा कर चेयरपर्सन व सदस्य बालिका को लेकर रिसकपुर स्थित उसके घर जाकर आवश्यक करवाई करते हुए पुष्पा को उसके इच्छानुशार उसके भाई को सुपुर्द कर दिया. चेयरपर्सन श्री यादव ने बताया कि समिति बालिका के भरण पोषण और संरक्षण के लिए सरकारी योजनाओं का लाभ दिलानें के लिए हरसंभव प्रयास करेगी. सुनवाई के दौरान चेयरपर्सन अमरेन्द्र कुमार यादव, सदस्य सिकंदर मंडल, नूतन बाला, अन्नू के अलावा पूर्व वार्ड पार्षद राजेश शर्मा, इंटरनेशनल स्कूल आफ दुमका के डायरेक्टर चन्दन कुमार मौजूद थे.
BREAKING NEWS
??? ?????? ????? ?? ?????? ??? ?? ??? ?? ??????
बाल कल्याण समिति ने बिछड़ी बहन को भाई से मिलाया प्रतिनिधि, दुमका दुमका बाल कल्याण समिति बेंच ऑफ मिजस्ट्रेट ने मंगलवार को एक बिछड़ी बहन को उसके भाई से मिला दिया है. मंगलवार को नि:शक्त बालिका पुष्पा (काल्पनिक नाम) को मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रस्तुत किया गया. जहां चेयरपर्सन अमरेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि बालिका […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement