तेज झटकों के साथ पांच सेकेंड तक डोलती रही धरती फोटो : 15 जाम 01,02,03,04,05,06,07,08,09,10,11नगर प्रतिनिधि, जामताड़ा इस साल लोगों ने तीसरी बार भूकंप के झटके महसूस किया. इस बार के भूकंप का कंपन काफी तेज महसूस किया गया. वहीं आवाज भी मानो जैसे कोई तूफान गुजर रहा हो. सब कुछ उस समय भयावह की स्थिति पैदा कर रहा था. सुबह करीब 8 बज कर 05 मिनट पर लोगों ने भूकंप के तेज झटके महसूस किये. भूकंप का झटका एेसा था कि पूरी की पूरी जमीन हिल रही थी. ऐसा लग रहा था कि बस एक पल में सब कुछ खत्म हो जायेगा. वहीं लोगों को जैसे ही भूकंप का अनुभव हुआ सभी अपने बच्चे व परिजनों को साथ लेकर घर से बाहर भागे. वहीं बाहर देखते ही देखते मेला का नजारा देखने काे मिला. हर ओर लोगों के चेहरे पर भय साफ दिख रहा था. वहीं बच्चे भी बड़े से पूछते देखे गये. कई घरों समेत दुकानों की छतों व दीवारों में आयी दरारेंभूकंप से प्रखंड के मोहरा, चैगाईडीह एवं मेझिया में कई लोगों के घरों में दरारें आ गयी है. मेझिया गांव के इकराम अंसारी के घर की दीवार में दरारें आयी है. वहीं मोहरा गांव के अलिमुद्दीन अंसारी के किराना दुकान की दीवार में भी दरारें आयी है. जबकि असरद अंसारी की पान दुकान की छत की परत झड़ कर नीचे गिर गया. प्रखंड क्षेत्र के चैगाईडीह गांव के हसीमुद्दीन अंसारी के मेडिकल दुकान की दीवार समेत सिकंदर अंसारी के स्टूडियों में दरार आयी है. हालांकि जिले में बड़े नुकसान या अप्रिय घटना की सूचना नहीं है.
BREAKING NEWS
??? ????? ?? ??? ???? ?????? ?? ????? ??? ????
तेज झटकों के साथ पांच सेकेंड तक डोलती रही धरती फोटो : 15 जाम 01,02,03,04,05,06,07,08,09,10,11नगर प्रतिनिधि, जामताड़ा इस साल लोगों ने तीसरी बार भूकंप के झटके महसूस किया. इस बार के भूकंप का कंपन काफी तेज महसूस किया गया. वहीं आवाज भी मानो जैसे कोई तूफान गुजर रहा हो. सब कुछ उस समय भयावह की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement