नवीन तकनीकों को किसान जानें एक दिवसीय जिलास्तरीय रबी कर्मशाला में बोले डीसीगेहूं की तुलना में दलहन-तिलहन पर विशेष ध्यान देने की जरूरत पर दिया गया जोरसंवाददाता, दुमकाकृषि विभाग द्वारा दुमका के एग्रो टेक्नोलॉजी पार्क में शुक्रवार को एक दिवसीय जिलास्तरीय रबी कर्मशाला का आयोजन किया गया, जिसका उदघाटन डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने दीप प्रज्वलित कर किया. अवसर पर संयुक्त निदेशक रामनारायण प्रसाद, जिला कृषि पदाधिकारी मेहरपाल सिंह, केवीके के डॉ संजय कुमार तथा जेड आरएस के डॉ पीबी साहा मौजूद थे. अपने संबोधन में डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने किसानों को नवीन कृषि तकनीक से अवगत कराने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि परंपरागत तरीके से खेती करने की वजह से किसान कम पैदावार ले पाते हैं और उनकी लागत काफी अधिक रहती है. जिससे इस क्षेत्र के किसान दूसरे प्रांतों के अनुरूप खुशहाल नहीं बन पाते. उन्होंने कहा कि विभाग के तमाम पदाधिकारी नवीन तकनीक को अपनाने के लिए किसानों को प्रेरित करें तथा जो उपकरण उन्हें उपलब्ध करवाये जा रहे हैं. उसकी उपयोगिता सुनिश्चित करायें. संयुक्त कृषि निदेशक रामनारायण प्रसाद ने लक्ष्य हासिल करने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि अपेक्षा के अनुरूप अभी खेतों में नमी नहीं है तथा जलाशयों में भी जलस्तर कम है. ऐसे में गेहूं की तुलना में दलहन-तिलहन पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि किसानों को उन तकनीकों को अपनाने के लिए प्रेरित करना होगा, जिसमें जल की आवश्यकता कम से कम होती है. मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी मेहरपाल सिंह ने विषय-वस्तु पर प्रकाश डालते हुए गेहूं, सरसो, चना आदि के लक्ष्यों से अवगत कराया. पीबी साहा ने मृदा से संबंधित तथा डॉ संजय ने पशुपालन से संबंधित जानकारी दी……………………..फोटो11 दुमका 02/03…………………….
BREAKING NEWS
???? ??????? ?? ????? ?????
नवीन तकनीकों को किसान जानें एक दिवसीय जिलास्तरीय रबी कर्मशाला में बोले डीसीगेहूं की तुलना में दलहन-तिलहन पर विशेष ध्यान देने की जरूरत पर दिया गया जोरसंवाददाता, दुमकाकृषि विभाग द्वारा दुमका के एग्रो टेक्नोलॉजी पार्क में शुक्रवार को एक दिवसीय जिलास्तरीय रबी कर्मशाला का आयोजन किया गया, जिसका उदघाटन डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने दीप […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement