पांच घंटे तक बुटबेड़िया पथ किया जाम केरोसिन व अनाज नहीं मिलने से रानीश्वर के ग्रामीणों ने खोला मोरचापुलिस ने घटनास्थल पहुंच कर ग्रामीणों को समझा-बुझा कर कराया मामला शांत जाम से लग गयी थी गाड़ियों की लंबी कतारयात्रियों समेत स्थानीय लोगों को आवाजाही में हुई परेशानीप्रतिनिधि, रानीश्वररानीश्वर प्रखंड के विभिन्न जन वितरण प्रणाली के दुकान से अनाज और केरोसिन नहीं मिलने से आक्रोशित ग्रामीणों ने बुधवार को रघुनाथपुर-बरमसिया पथ को बुटबेड़िया के पास जाम कर दिया. ये ग्रामीण वर्तमान समय के राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत अनाज पाने से वंचित हो गये हैं, जिससे नाराजगी जताते हुए उक्त सड़क को करीब पांच घंटे तक जाम रखा. सड़क जाम की सूचना पाकर रानीश्वर थाना के सहायक अवर निरीक्षक दिनेश सिंह व प्रखंड कार्यालय से कनीय अभियंता अमरेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ जाम स्थल पर पहुंचे. यहां उन्होंने ग्रामीणों को काफी समझा-बुझाकर सड़क जाम हटावाया. कनीय अभियंता श्री कुमार ने सड़क जाम कर रहे लोगों को आश्वासन दिया कि मतगणना का कार्य खत्म होने के बाद अनाज व केरोसिन तेल पाने से वंचित लोगों की समस्याओं का समाधान कर दिया जायेगा. इस पर सहमति जताते हुए ग्रामीणों ने यह कह कर सड़क जाम हटा दिया कि समस्या का समाधान नहीं हुआ तो पुन: सड़क जाम कर देंगे. ग्रामीणों ने रघुनाथपुर-बरमसिया पथ पर बुटबेड़िया के पास बीच सड़क पर बैलगाड़ी लगाकर तथा सड़क पर केरोसिन का खाली डब्बा रखकर सुबह 7 बजे जाम कर दिया. जो दोपहर के 12:00 बजे हटा. पांच घंटे तक सड़क जाम रहने से सड़क के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी थी़ इसका असर गुरुवार को आसनबनी में लगने वाले साप्ताहिक हटिया पर भी पड़ा है. एक टोला के 150 परविारों का सूची में नाम नहींरानीश्वर प्रखंड अंतर्गत मोहुलबोना पंचायत के स्कूल टोला के 150 परिवार के लागों का नाम सूची में नहीं है. सड़क जाम कर रहे मोहुलबोना अंतर्गत स्कूल टोला के एंथोनी बास्की, मेंशन टुडू, सुमी हांसदा, रानी सोरेन, सुशीला हेंब्रम, सिमन किस्कू, धुमा मरांडी, विनोद किस्कू आदि ने बताया कि उन्हें तीन महीने से केरोसिन व अनाज नहीं मिला है़ कारण यह है कि स्कूल टोला के 150 परिवार के लोगों का नये खाद्यान्न सूची में नाम ही नहीं है. जिससे चावल के साथ-साथ केराेसिन तेल पाने से भी वंचित हो रहे हैं. इधर इस टोले में बिजली भी ना के बराबर रहती है, जिससे शाम ढलते ही अंधेरा छा जाता है और ऐसे में केरोसिन नहीं रहने से बड़ी परेशानी होती है. ग्रामीणों ने बताया कि तेल व अनाज नहीं मिलने की शिकायत इससे पहले प्रखंड व जिलास्तर पर भी की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है. डीलर ने कहा, कुछ लोग वितरण करने की मांग करे हैं और कुछ नहींमोहुलबोना गांव में श्रीगणेश महिला स्वयं सहायता समूह के नाम पर जन वितरण प्रणाली दुकान है़ स्वयं सहायता समूह की सचिव कल्याणी देवी ने बताया कि उनकी दुकान से मोहुलबोना व कैराबनी गांव के लोगों को राशन मिलती है़ इस दुकान के अधीन पहले 250 पुराने राशन कार्डधारियों के नाम थे. नयी सूची में 72 अंत्योदय व 220 खाद्य सुरक्षा कानून के तहत लोगों की सूची उपलब्ध हुई है. उसी सूची के आधार पर तेल व चावल का वितरण करने पर लोगों ने विरोध किया़ नयी सूची में जिन लोगों के नाम हैं, वेसे लोग राशन वितरण की मांग कर रहे हैं, लेकिन जिन लोगों की नयी सूची में नाम नहीं है़ वैसे लोग राशन वितरण बंद करा देते है़ं इस परिस्थिति में वितरण बंद रखा गया है और दिसंबर महीने का राशन प्रखंड स्तर से उठाव नहीं हुआ है.’खाद्य सुरक्षा कानून के लागू होने के बाद नयी सूची उपलब्ध करायी गई है. नयी सूची में कुछ गड़बड़ी जरूर हुई है, जिसे मतगणना के बाद संशोधन किया जायेगा और जिन लोगों के नाम सूची में नहीं है, वैसे लोगों के नाम जोड़े जायेंगे. ‘कौशल कुमार, बीडीओ, रानीश्वर……………………………………………….फोटो 10 रानीश्वर 1,2, 3 व 41़ बुटबेडि़या के पास सड़क जाम करते ग्रामीण2़ सड़क जाम कर रहे लोगों को समझाती पूलिस व अन्य अधिकारी3़ सड़क जाम से लगी वाहनों की लंबी कतार4़ कौशल कुमार, बीडीओ, रानीश्वर………………………………….
BREAKING NEWS
???? ???? ?? ?????????? ?? ???? ???
पांच घंटे तक बुटबेड़िया पथ किया जाम केरोसिन व अनाज नहीं मिलने से रानीश्वर के ग्रामीणों ने खोला मोरचापुलिस ने घटनास्थल पहुंच कर ग्रामीणों को समझा-बुझा कर कराया मामला शांत जाम से लग गयी थी गाड़ियों की लंबी कतारयात्रियों समेत स्थानीय लोगों को आवाजाही में हुई परेशानीप्रतिनिधि, रानीश्वररानीश्वर प्रखंड के विभिन्न जन वितरण प्रणाली के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement