14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिलेगा सौर ऊर्जा लालटेन

दुमका : भारतीय डाक विभाग, झारखंड परिमंडल के डाक महाध्यक्ष अनिल कुमार बुधवार को दुमका पहुंचे. उन्होंने दुमका के मेहर गार्डेन में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने दुमका परिमंडल पांच डाककर्मियों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिये पुरस्कृत किया. इसके साथ ही उन्होंने विभाग के द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा भी की. इससे पूर्व प्रेस […]

दुमका : भारतीय डाक विभाग, झारखंड परिमंडल के डाक महाध्यक्ष अनिल कुमार बुधवार को दुमका पहुंचे. उन्होंने दुमका के मेहर गार्डेन में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने दुमका परिमंडल पांच डाककर्मियों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिये पुरस्कृत किया. इसके साथ ही उन्होंने विभाग के द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा भी की. इससे पूर्व प्रेस के साथ वार्ता में उन्होंने डाक विभाग द्वारा शुरू की गयी विभिन्न नयी योजनाओं की जानकारी भी दी. उन्होंने बताया कि नयी योजना के तहत अब तक दुमका के 20 डाकघरों को पूर्णत: कोर बैकिंग सोल्यूशन (सीबीएस) से जोड़ दिया गया है.

अगले दो महीने के दौरान सभी पोस्ट ऑफिस सीबीएस से जोड़ दिये जायेंगे. वर्तमान में संताल परगना के सभी 680 ग्रामीण डाकघरों में आधार इनेबल्ड पेंमेंट सिस्टम के तहत मनरेगा का भुगतान किया जा रहा है. डाक विभाग द्वारा चलने वाली बीमा योजनाओं को 15 से 30 जनवरी तक ऑनलाइन प्रक्रिया से जोड़ दिया जायेगा. डाक विभाग द्वारा फिलवक्त 16 तरह की बीमा योजनाएं चलायी जा रही है.

जिसमें सुरक्षा बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के अलावा अटल पेंशन योजना को भी जोड़ा गया है. इसके तहत क्रमश: 12 रुपये एवं 330 रुपये में दो लाख रुपये का बीमा मिलेगा. डाक घरों में अब बिजली बिल भी जमा कराया जा सकेगा. इस योजना के तहत वर्तमान समय में सभी सब पोस्ट ऑफिस एवं हेड पोस्ट ऑफिसों में उपभोक्ता बिजली बिल का ऑनलाइन भुगतान कर सकेंगे. पांच साल पूर्व भी यह योजना लागू किया गया था मगर मैनुअल होने की वजह से इसे बंद कर दिया गया था.

ग्रामीण डाकघरों में भी यह सुविधा दो महीने के अंदर शुरू कर दी जायेगी. गंगा जल बिक्री योजना के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि हरिद्वार का गंगाजल बिक्री की इस योजना को दुमका के लोगों ने हाथों हाथ लिया. इसके शुरू होने के तीन दिनों के अंदर ही गंगा जल का स्टॉक खत्म हो गया. डाकघरों में अब सोलर उर्जा लालटेन की भी बिक्री शुरू की गयी है, जो बाजार की दर से लगभग बीस प्रतिशत कम दर पर मिलेगा.

इसके तहत 3 वॉट एवं 5 वॉट के एलईडी एवं सीएफएल दो प्रकार के सोलर लैम्प क्रमश: 1656 रूपये एवं 2250 रूपये की दर पर उपलब्ध है. अब डाकघर से रेल के अलावा फ्लाइट का टिकट भी बुक कराया जा सकेगा. इसके अलावा होटल और टैक्सी भी बुक किये जा सकेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें