न्यायालय में सुनवाई के दौरान सौतेले पुत्र और सौतन की पिटाई जज कुर्सी छोड़ उठे, कुछ पल के लिए उपस्थित लोग रह गये हक्के-बक्केभरण-पोषण मामले में हो रही थी सुनवाईप्रतिनिधि, दुमका कोर्ट दुमका के फैमिली कोर्ट में बुधवार को एक अजीब वाकया देखने को मिला. इस कोर्ट के जज उस समय अपनी कुर्सी छोड़कर उठ गये, जब सुनवाई के दौरान एक सौतन ने अपने सौतेले पुत्र और सौत की पिटाई शुरू कर दी. रसिकपुर की चिंतामनी देवी अपने पति प्रदीप गोराई के विरुद्ध न्यायालय में भरण-पोषण का केस की थी, जिसकी सुनवाई बुधवार को होनी थी. सुनवाई के लिए चिंतामनी देवी अपने पुत्र सिमांतो गोराई के साथ न्यायालय में हाजिर थी. प्रदीप गोराई अपनी दूसरी पत्नी छाया देवी के साथ न्यायालय पहुंचा था. चिंतामणी देवी के अधिवक्ता अरूणादित्य पांडे ने बताया कि सुनवाई के दौरान प्रदीप गोराई अपनी पहली पत्नी को पत्नी मानने से इनकार दिया. जिसे लेकर विवाद बढ़ने लगा और इसी बीच प्रदीप की दूसरी पत्नी छाया देवी ने जज के सामने ही अपनी सौतन चिंतामनी देवी और सौत पुत्र के साथ मारपीट करने लगी. इससे कोर्ट के अंदर हड़कंप मच गया. घटना को देखते ही जज अपनी कुर्सी से उठकर चेंबर में चले गये. बाद में सूचना पाकर न्यायालय के बाहर मेन गेट पर सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों ने आकर मामले काे शांत कराया.
???????? ??? ?????? ?? ????? ?????? ????? ?? ???? ?? ?????
न्यायालय में सुनवाई के दौरान सौतेले पुत्र और सौतन की पिटाई जज कुर्सी छोड़ उठे, कुछ पल के लिए उपस्थित लोग रह गये हक्के-बक्केभरण-पोषण मामले में हो रही थी सुनवाईप्रतिनिधि, दुमका कोर्ट दुमका के फैमिली कोर्ट में बुधवार को एक अजीब वाकया देखने को मिला. इस कोर्ट के जज उस समय अपनी कुर्सी छोड़कर उठ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement