9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

???? ??????? ?? ?????? ?? ????? ??? ?? ???? ????

जनता जनार्दन ने पुराने को नकारा नये को दिया मौका 14 जिप सदस्य में से 11 नये चेहरे फोटो: 09 जाम 16,17,18,19,20,21,22,23,24 जिप सदस्य नगर प्रतिनिधि, जामताड़ा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में इस बार जनता जनार्दन ने नये चेहरे पर ज्यादा भरोसा दिखाया है और क्षेत्र की बोगडोर उनके हाथों में सौंपा है. पंचायत चुनाव में […]

जनता जनार्दन ने पुराने को नकारा नये को दिया मौका 14 जिप सदस्य में से 11 नये चेहरे फोटो: 09 जाम 16,17,18,19,20,21,22,23,24 जिप सदस्य नगर प्रतिनिधि, जामताड़ा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में इस बार जनता जनार्दन ने नये चेहरे पर ज्यादा भरोसा दिखाया है और क्षेत्र की बोगडोर उनके हाथों में सौंपा है. पंचायत चुनाव में कुल 14 जिप सदस्य, 118 मुखिया, 148 पंचायत समिति सदस्य एवं 1449 वार्ड सदस्य विजय चुने गये. जिप सदस्य में कई नये चेहरे सामने आये. जिस कारण से क्षेत्र के लोगों में फिर से एक बार नई आशा और विश्वास जगा है. जनता ने 14 जिप सदस्य में से 11 नये चेहरे को चुनने का काम किया है. वहीं 03 पुराने जिप सदस्य को जनता ने फिर से दोबारा सेवा का मौका दिया है. जीतने वाले जिप सदस्यजिप सदस्यों में जहां जामताड़ा प्रखंड से नये जिप सदस्य जिमोली बास्की और अमिता टुडू को मौका दिया गया है वहीं नारायणपुर प्रखंड से तीन नये चेहरे, उमाचरण साव, रूकसाना खातून एवं दीपिका बेसरा पर जनता ने भरोसा दिखाया है. जबकि करमाटांड़ प्रखंड से रूकसाना बेगम को पहली बार जनता ताज पहनाया है. अगर नाला प्रखंड की बात करें तो वहां से दो नये चेहरे सामने आये है. लोगों ने जहां नित्यानंद सिंह काे मौका दिया है तो वहीं प्रभात कुमार टुडू पर भी अपार विश्वास जताया है. हालांकि कुंडहित की बात करें तो वहां केवल मात्र एक नये चेहरे भजहरी मंडल को ही जनता ने आगे बढ़ाया है. इसके अलावा फतेहपुर की जनता को भी नये चेहरे ही भाये और भोलू कोल एवं सावित्री मुर्मू को जिप के रूप में सेवा करने का मौका दिया है. कुछ पुराने चेहरे को भी मौकावही पुराने जिप सदस्य में करमाटांड़ प्रखंड से सायरा बानो, नाला प्रखंड से सुकमुनी हेम्ब्रम एवं कुंडहित प्रखंड से सुभद्रा बाउरी पुराने जिप सदस्य के रूप में अपनी कुर्सी बचाने में कामयाब रही हैं. बड़ी अंतर से जीतीं जिप सदस्य सुकमुनी हेम्ब्रम पुराने चेहरे में नाला प्रखंड की वर्तमान जिप सदस्य सुकमुनी हेम्ब्रम का है. जिन्हें जनता ने भारी मतों से विजय बना कर फिर से अपना प्रतिनिधि चुना है. सुकमुनी हेम्ब्रम को कुल 13382 मिले. वहीं उनकी विपक्षी चिरंजीत कोड़ा को मात्र 3000 मत ही मिले. सुकमुनी हेम्ब्रम दस हजार मतों से विजयी रहीं.——————————- जामताड़ा से जिमोली बास्की को मिला रिकॉर्ड तोड़ मतजामताड़ा से जिमोली बास्की जिन्होंने पूर्व जिप सदस्य की पत्नी लुखीमुनी सोरेन को भारी मतों से हराया. जिले में सबसे अधिक मतों से जीतने वाली जिप प्रत्याशी जिमोली बास्की हैं. जिमोली बास्की को कुल मत 25221 मत मिले. वहीं उनकी विपक्षी लुखीमुनी सोरेन को मात्र 5198 मत ही मिल पाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें